धर्मशालाः तपोवन स्थित विधानसभा भवन में शीतकालीन सत्र की तैयारियां अंतिम दौर में हैं. वहीं, स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया ने भी विधानसभा भवन का दौरा कर तैयारियों का जायजा लिया. इस दौरान विभिन्न विभागीय अधिकारी भी उनके साथ थे.
नैहरिया ने लिया सत्र की तैयारियों का जायजा, बोले- शीतकालीन सत्र में रखे जाएंगे धर्मशाला के मुद्दे
स्थानीय विधायक विशाल नैहरिया ने तपोवन स्थित विधानसभा में तैयारियों का लिया जायजा. लोकतंत्र के मंदिर में मुझे बैठने का अवसर मिला है और जनअपेक्षाओं को पूरा करने की कोशिश की जाएगी.
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में विधायक विशाल नैहरिया ने कहा कि मेरा सौभाग्य है कि लोकतंत्र के मंदिर में मुझे बैठने का अवसर मिला है. पहले विधानसभा की कार्रवाई देखने आते थे, इस मर्तबा धर्मशाला के विधायक के नाते वह शीतकालीन सत्र में धर्मशाला के मुद्दों को उठाएंगे.
सदन में जितना भी समय दिया जाएगा, उसी आधार पर धर्मशाला के मुद्दे रखे जाएंगे. गौरतलब है कि तपोवन में शीतकालीन सत्र का आयोजन 9 से 14 दिसंबर तक किया जा रहा है, जिसके लिए जिला व पुलिस प्रशासन तैयारियों में जुटा है.