ज्वालामुखी/कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश राज्य योजना बोर्ड के उपाध्यक्ष एवं ज्वालामुखी विधायक रमेश धवाला ने ऐतिहासिक रघुनाथ के टेड़ा मंदिर का निरीक्षण किया. इस दौरान कई अधिकारी भी मौजूद रहे. विधायक रमेश धवाला ने कमियों पर संज्ञान लेते हुए प्रशासन को 2 महीने के अंदर इस मंदिर का जीर्णोद्वार करने का आदेश दिया.
विधायक रमेश धवाला ने प्रशासन को मंदिर के सौंदर्यीकरण के लिए योजना बनाने की बात कही. विधायक रमेश धवाला ने कहा कि यहां पर आने वाले यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं देने के लिए व्यवस्था की जाए. इस मंदिर के सभी मार्गों को बेहतर बनाया जाए. यहां पर शौचालय, स्नानागार और जगह-जगह पर यात्रियों के बैठने के लिए रेन शेल्टर बनाया जाए, ताकि यहां पर आने वाले यात्रियों को किसी तरह की कोई समस्या न हो.
ज्वालामुखी विधायक ने विद्युत व्यवस्था, पेयजल व्यवस्था व अन्य कार्यों को तुरंत कराने के आदेश दिए, ताकि ज्वालामुखी मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो. साथ ही प्राकृतिक सौंदर्य का भी नजारा ले सकें. इससे यहां पर श्रद्धालुओं की संख्या बढ़ेगी और रोजगार के साधन भी बढ़ेंगे.