हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने बैजनाथ क्षेत्र में किए कई योजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास

जिला कांगड़ा के बैजनाथ विधानसभा के विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने संसाल व मंढेहड में 1.47 करोड़ की लागत से अपग्रेड होने वाली बहाव पेयजल योजना संसाल मढ़ेड का शिलान्यास किया. इसके साथ ही मढ़ेड में पांच लाख रुपये निर्मित जीप योग्य सड़क का उद्घाटन भी किया.

विधायक मुल्ख राज प्रेमी
MLA Mulkh Raj premi

By

Published : Feb 17, 2021, 3:17 PM IST

बैजनाथ/कांगड़ा:विधायक मुल्ख राज प्रेमी नेबैजनाथके संसाल व मंढेहड में 1.47 करोड़ की लागत से अपग्रेड होने वाली बहाव पेयजल योजना संसाल मढ़ेड का शिलान्यास किया. इस योजना से 6 गांवों संसाल, मतरूंह, बाग, मढ़ेड, कलां और खुर्द के 4648 लोगों के पेयजल की समस्या का समाधान होगा. इसमें लगभग 19500 मीटर पाइपलाइन बिछाई जाएगी और चार टैंक बनाये जाएंगे. यह योजना जल जीवन मिशन के तहत बनाई जा रही है.

विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने दी क्षेत्र के लोगों सौगात

इसके साथ ही विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने मढ़ेड में एक महिला मंडल का उद्घाटन किया व तीन महिला मण्डलों का शिलान्यास किया और संसाल में आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का उद्घाटन किया. विधायक मुल्ख राज ने मढ़ेड में पांच लाख रुपये निर्मित जीप योग्य सड़क का उद्घाटन किया. इस सड़क से 25 घरों को लाभ पहुंचेगा.

विधायक मुल्ख राज प्रेमी ने जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने बताया कि आज विधासभा का कोई भी क्षेत्र ऐसा नहीं बचा है, जहां कोई न कोई नया कार्य नहीं हुआ. क्षेत्र में बिजली, पानी, सडक़ों, स्वास्थ्य और अन्य मूलभूल सुविधाओं को प्रदेश सरकार हर घर तक पहुंचाने में लगातार प्रयासरत है. लगभग बिजली के ही 50 ट्रांसफार्मर लगाए जा चुके हैं. जल्द ही थाथी के नव निर्मित आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन को भी जनता को समर्पित किया जाएगा.

पढ़ें:हिमाचल के कॉलेजों में ग्रेजुएट ऐड ऑन कोर्सेज हो रहे शुरू, स्टूडेंट्स को 5 सेक्टरों में दिया जाएगा प्रशिक्षण

ABOUT THE AUTHOR

...view details