हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

पंचायत चौकीदार संघ ने मुख्यमंत्री को भेजा ज्ञापन, चौकीदारों ने स्थाई पॉलिसी बनाने की उठाई मांग - kangra latest news

पंचायत चौकीदार संघ जिला के सदस्यों ने आज उपायुक्त कांगड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमें पंचायत चौकीदार संघ ने पंचायत चौकीदारों के लिए स्थाई पॉलिसी बनाने की मांग को उठाया. पंचायत चौकीदार संघ के प्रधान कमल ने बताया कि पंचायत चौकीदार लगभग 40 वर्षों से कार्य कर रहे हैं. इसकी एवज में पंचायत चौकीदारों को मात्र ₹5300 वेतन दिया जाता है, जिससे परिवार का पालन पोषण और बच्चों की पढ़ाई आदि करवाने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. पंचायती राज मंत्री ने 2 माह पूर्व एक प्रेस वार्ता में पंचायत चौकीदारों को आश्वासन दिया गया था कि पंचायती राज विभाग की ओर से पंचायत चौकीदारों के लिए स्थाई नीति बना दी गई है, जिसे जल्द ही कैबिनेट में रखा जाएगा.

Memorandum sent to Panchayat Chowkidar Union Panchayat Chief Minister
फोटो

By

Published : Feb 2, 2021, 7:51 PM IST

कांगड़ा: पंचायत चौकीदार संघ जिला के सदस्यों ने आज उपायुक्त कांगड़ा के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा, जिसमें पंचायत चौकीदार संघ ने पंचायत चौकीदारों के लिए स्थाई पॉलिसी बनाने की मांग को उठाया.

पंचायत चौकीदारों के लिए जल्द बने स्थाई नीति

वहीं, पंचायत चौकीदार संघ के प्रधान कमल ने बताया कि पंचायत चौकीदार लगभग 40 वर्षों से कार्य कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि हर महीने सरकार के आदेशानुसार कोई ना कोई ग्राम सभाएं या विशेष ग्राम सभा करवाई जाती हैं, जिसमें लोगों के घर-घर जाकर सूचना पंचायत चौकीदारों के माध्यम से दी जाती है.

सीएम से स्थायी पॉलिसी बनाने की मांग

उन्होंने बताया कि इसकी एवज में पंचायत चौकीदार ने की ओर से 2 माह पूर्व एक प्रेस वार्ता में पंचायत चौकीदारों को आश्वासन दिया गया था कि पंचायती राज विभाग की ओर से पंचायत चौकीदारों के लिए स्थाई नीति बना दी गई है, जिसे जल्द ही कैबिनेट में रखा जाएगा.

प्रधान कमल ने बताया कि अभी तक उस नीति को लागू नहीं किया गया है. उन्होंने ज्ञापन के माध्यम से प्रदेश के मुख्यमंत्री के समक्ष यह मांग रखी कि पंचायत चौकीदारों के लिए जल्द से जल्द स्थाई पॉलिसी बनाई जाए.

ये भी पढ़ेंः-कांगड़ा में शक्तिपीठों के सौंदर्यीकरण के लिए बनेगा मास्टर प्लान: डीसी

ABOUT THE AUTHOR

...view details