धर्मशाला: बैंक संबंधित ठगी के मामलों पर जिला पुलिस प्रशासन ने एसएसपी कार्यालय में विभिन्न बैंकों के अधिकारियों की बैठक की गई. बैठक में अधिकारियों से चर्चा के दौरान बैंक से जुड़े ठगी के मामलों पर लगाम लगाने को लेकर चर्चा की गई.
इस बैठक में सामने आया कि अधिकतर लोग अपने बैंक खाते व एटीएम संबंधी जानकारियां अज्ञात फोन करने वालों से सांझा कर देते हैं, जिसकी वजह से वो ठगी का शिकार होते हैं. बैठक में चर्चा के दौरान डीआईजी संतोष पटियाल ने कहा कि पुलिस द्वारा ऐसे मामलों की गंभीरता से जांच की जा रही है और लोगों को किसी से भी बैंक संबंधी जानकारी सांझा न करने बारे जागरूक किया जा रहा है.
डीआईजी संतोष पटियाल ने बताया कि एटीएम व बैंक खातों से ठगी के मामले बढ़ रहे हैं, जिसके चलते बैंक अधिकारियों से बैठक की गई. उन्होंने लोगों से अपील की है कि अपने बैंक अकाउंट व एटीएम बारे जानकारी किसी से सांझा न करें. बैंक कभी भी ग्राहक से कोई डिटेल नहीं मांगता है. एटीएम यूज करते समय कार्ड डालने वाली जगह पर भी ध्यान दें, कि वहां कोई डिवाइस तो नहीं लगा है.
ये भी पढ़ें: एमएसएमई क्षेत्र में कॉरपोरेट पर प्रतिबंध नहीं, हमारी सरकार निवेश के अनुकूल है: गडकरी
संतोष पटियाल ने कहा कि कई बार एटीएम के कीपैड पर लोग ट्रांसपेरेंट शीट लगाकर पिन नंबर ट्रेस कर लेते हैं. बैंक अधिकारियों को एटीएम में छेड़छाड़ करने पर ऑटोमेटिक सायरन व बायोमीट्रिक मशीन लगाने का सुझाव दिया गया है. हालांकि, यह पॉलिसी डिसीजन है. उन्होंने कहा कि ये पॉलिसी डिसीजन और बायोमीट्रिक मशीन लगने पर अंगूठा लगने के बाद ही एटीएम से पैसे निकाले जा सकेंगे.