धर्मशाला:पंचायती राज चुनावों के लिए जिला कांगड़ा में 13 लाख बैलेट पेपर पहुंच चुके हैं. यह जानकारी डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने वीरवार को धर्मशाला डीआरडीए सभागार में पंचायती राज चुनाव को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए दी.
डीसी ने कहा कि आगामी दो दिनों में 5 हजार नए वोट बनाएंगे, इस संबंध में रिटर्निंग अधिकारियों को दिशानिर्देश जारी कर दिए गए हैं. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त कांगड़ा राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के चलते अति आवश्यक कार्य होने पर ही पंचायती राज संस्थाओं से जुड़े कर्मियों को छुट्टी दी जाएगी.
30 प्रतिशत अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी
उन्होंने कहा कि कोविड-19 की परिस्थितियों को देखते हुए इस मर्तबा अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति चुनावी प्रक्रिया को पूर्ण करने के लिए की जाएगी. उन्होंने कहा कि पूर्व की अपेक्षा इन चुनावों में 30 प्रतिशत अधिक कर्मचारियों की नियुक्ति की जाएगी, ताकि यदि कोई व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया जाता है तो उसकी रिप्लेसमेंट आसानी से की जा सके.
जिला निर्वाचन अधिकारी राकेश कुमार प्रजापति ने कहा कि इसके अतिरिक्त काउंटिंग के समय काउंटिंग स्थल पर बिजली की उचित व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए गए हैं, ताकि मतगणना के दौरान किसी प्रकार की कोई समस्या उत्पन्न ना हो और साथ ही मोमबत्ती का इस्तेमाल न करने की सलाह दी गई है, ताकि शरारती तत्व इसका इस्तेमाल कर चुनावी प्रक्रिया को प्रभावित न कर सकें.