हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

नगर निगम धर्मशाला ने पेश किया वार्षिक बजट, होटल और पीजी संचालकों पर टैक्स लगाने का रखा प्रस्ताव - नगर निगम धर्मशाला

नगर निगम धर्मशाला ने आज अपना वर्ष 2023-24 के लिए बजट पेश किया. जिसमें 17 वार्डों के पार्षदों ने अपने-अपने प्रस्ताव रखे.

नगर निगम धर्मशाला ने पेश किया वार्षिक बजट
नगर निगम धर्मशाला ने पेश किया वार्षिक बजट

By

Published : Feb 15, 2023, 6:38 PM IST

Updated : Feb 15, 2023, 6:47 PM IST

नगर निगम धर्मशाला के महापौर ओंकार नेहरिया.

धर्मशाला: नगर निगम धर्मशाला ने अपना वार्षिक बजट 2023-24 के लिए पेश कर दिया है. निगम का बजट महापौर ओंकार नेहरिया के द्वारा प्रस्तुत किया गया. इस साल 204.77 करोड़ रुपए का बजट रखा गया है. नगर निगम धर्मशाला के महापौर ओंकार नेहरिया ने बताया कि यह बजट पिछले बजट से 6.90 करोड़ ज्यादा है. इस बजट में नगर निगम धर्मशाला के अंतर्गत आने वाले 17 वार्डों के विकास कार्यों का खाका तैयार किया गया है.

महापौर ओंकार नेहरिया ने कहा कि बजट में सभी 17 वार्डों के लिए सड़कों के निर्माण, पार्किंग, पार्क, सार्वजनिक शौचालय बनाने के साथ-साथ अन्य विकास कार्यों के लिए बजट का प्रावधान किया गया. उन्होंने कहा कि नगर निगम धर्मशाला को सात साल हो गए हैं और यह नगर निगम का 7वां वार्षिक बजट था. उन्होंने कहा कि पहले नगर निगम में 9 वार्ड थे लेकिन जब से निगम में 8 पंचायतों को भी मर्ज किया गया है हुई है तब से निगम का खर्चा भी 4 गुना बढ़ गया है.

ऐसे में नगर निगम धर्मशाला के बढ़े हुए खर्चों को देखते हुए अब जल्द ही शहर में होटल और पीजी संचालकों पर टैक्स लगा सकता है. इसके लिए प्रस्ताव भी रखा गया है. इसके अलावा निगम की इनकम को बढ़ाने के लिए शराब की बोतल पर एक रुपए सेस को बढ़ाकर अब चार रुपए किए जाने का प्रस्ताव भी रखा गया है और बिजली के प्रति यूनिट में एक पैसे को बढ़ाकर 8 पैसे किए जाने का प्रस्ताव भी सरकार को भेजा जाएगा. इससे निगम की इनकम में बढ़ोतरी होगी.

ये भी पढ़ें:Himachal Budget 2023: सुक्खू सरकार को बजट के लिए मिले 728 सुझाव, अधिकतर ने कहा- गवर्नेंस में हो सुधार

Last Updated : Feb 15, 2023, 6:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details