हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

BJP महिला मोर्चा सम्मेलन के दौरान फोन पर ही बिजी रहे CM, कुर्सियां छोड़ वापस लौट गई महिलाएं - लोकसभा चुनाव

लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे प्रदेश में समीप आ रहे हैं तैयारियां हर दल ने शुरू कर दी है. भाजपा ने अपना प्रचार अभियान जोरों शोरों से शुरू किया है.

कांगड़ा में महिला मोर्चा के दौरान सीएम और सांसद शांता कुमार

By

Published : Mar 26, 2019, 7:41 PM IST

धर्मशालाः लोकसभा चुनाव जैसे-जैसे प्रदेश में समीप आ रहे हैं तैयारियां हर दल ने शुरू कर दी है. वहीं, भाजपा ने अपना प्रचार अभियान जोरों शोरों से शुरू किया है, ताकि प्रदेश की 4 लोकसभा सीटों को जीतने के लिए कोई कमी न बच जाए.

कांगड़ा में महिला मोर्चा के दौरान सीएम और सांसद शांता कुमार

वहीं, सीएम जयराम ठाकुर ने आज पहले बैजनाथ विधानसभा में महिला मोर्चा कार्यकर्ता के सम्मेलन में भाग लिया. उसके बाद वह सीधा कांगड़ा विधानसभा में महिला मोर्चा सम्मेलन में भाग लेने पहुंचे. सीएम जयराम ठाकुर के साथ कांगड़ा-चंबा लोकसभा के प्रत्याशी किशन कपूर वर्तमान लोकसभा के सांसद शांता कुमार प्रदेश सरकार के कैबिनेट मंत्री व विधायक मौजूद रहे.

कांगड़ा में हो रहे महिला कार्यकर्ता सम्मेलन में कुछ ट्विस्ट देखने को मिले. बता दें कि सीएम जयराम ठाकुर 2 से 3 बार मंच से उठे और फोन सुनने में व्यस्त दिखाई दिए. वहीं, शांता कुमार मंच से जब संबोधन कर रहे थे तो महिलाएं कुर्सियां छोड़कर जाने लगीं. इस पर भाजपा के कार्यकर्ता महिलाओं को बैठने के लिए लगे रहे. वहीं, महिलाएं कुर्सियां छोड़कर बाहर जाती रही और सभा स्थल खाली होता रहा.

कांगड़ा में महिला मोर्चा के दौरान सीएम और सांसद शांता कुमार

बता दें कि भाजपा महिला कार्यकर्ता सम्मेलन को हर विधानसभा में आयोजित कर रही है, ताकि लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोरो शोरों से की जा सके. वहीं, समेलन के बाद सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि पार्टी ने नारा दिया है कि अब की बार 400 के पार. वहीं, उन्होंने कहा कि प्रदेश में 4 लोकसभा सीटें हैं, जिसके लिए उन्होंने अबकी बार फिर चार की चार नारा दिया है. सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि आज देश में फिर से मोदी लहर है और एक बार फिर केंद्र में भाजपा की सरकार बनेगी.

वहीं, 15 लाख वापस आएंगे पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यह कहा गया था कि काला धन वापस आएगा तो हर गरीब को 15 लाख रुपये उसके खाते में आ सकते हैं, लेकिन इस बयान को ट्विस्ट किया गया.

वहीं, मंडी में सुखराम परिवार पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि मंडी में रामस्वरूप शर्मा हमारे प्रत्यशी घोषित हैं और पूरे देश में इस तरह का होता रहता है. उन्होंने कहा कि हर योजना का प्रचार किया जाएगा, चाहे व प्रदेश की हो या केंद्र की. उन्होंने कहा कि आज देश का हर व्यक्ति डंडा निकल कर 'मैं भी चौकीदार हूं' कह रहा है और कांग्रेस के पास कोई मुद्दा नहीं है.

सुरेश चंदेल पर सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि उनसे बातचीत की जा रही है और जाना आना अलग बात है. उन्होंने कहा कि सुरेश चंदेल को रुकना चाहिए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details