धर्मशाला:कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने सोमवार को संसद में सड़क एवं भूतल परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से भेंट कर उन्हें चंबा-कांगड़ा जिला के राष्ट्रीय राजमार्गों के विषय में जानकारी दी. सांसद किशन कपूर ने कांगड़ा जिला में सैद्धान्तिक रूप से स्वीकृत एवं घोषित राष्ट्रीय राजमार्गों पर व्यवहारिक रूप से कार्य प्रारंभ करने का भी अनुरोध किया.
उन्होंने कहा कि घोषित राजमार्गों में द्रमण-सिहुंता-चुवाड़ी-जोत-कोटली-तीसा-किलाड़ और बैजनाथ-कंडापतन-धर्मपुर सड़क व ज्वालामुखी-देहरा-राजा का तालाब-जसूर व पालमपुर-धर्मशाला सड़क (बाया नगरी ) शामिल हैं. इन सड़कों की फिजिबिलिटी रिपोर्ट तो तैयार हो गयी है लेकिन आगे की कार्यवाही प्रतीक्षित है.