हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जल्द हो सकता है गगल एयरपोर्ट का विस्तार, किशन कपूर की मिनी सचिवालय धर्मशाला में अहम बैठक - airport expansion news in dhramshala

मिनी सचिवालय धर्मशाला में शनिवार को कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर एक अहम बैठक की. जिसमें एयरपोर्ट के रनवे को 2450 मीटर लंबा बनाने के लिए चर्चा की गई.

गगल एयरपोर्ट

By

Published : Nov 16, 2019, 3:02 PM IST

धर्मशाला: जिला कांगड़ा के धर्मशाला में शनिवार को मिनी सचिवालय में कांगड़ा संसदीय क्षेत्र के सांसद किशन कपूर ने गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण को लेकर आयोजित बैठक की अध्यक्षता की. बैठक के बाद किशन कपूर ने पत्रकारों से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि जल्द ही कांगड़ा एयरपोर्ट का विस्तार किया जाएगा.

किशन कपूर ने कहा कि पहले एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए 1800 मीटर भूमि की डिमांड थी, लेकिन वह चाहते हैं कि विस्तारीकरण इस तरह से किया जाए कि बड़े हवाई जहाज भी गगल एयरपोर्ट पर लैंड कर सकें, जिससे एक ओर पर्यटन उद्योग को लाभ मिलेगा वहीं, दूसरी ओर आम जनता को भी रोजगार के अवसर प्राप्त होंगे.

वीडियो रिपोर्ट

बता दें कि बैठक में एयरपोर्ट विस्तारीकरण लेकर विस्तृत चर्चा की गई है. जिसमें एक बार फिर से प्रपोजल बनाई जाने की तैयारी की जा रही है, जिससे कि एयरपोर्ट का रनवे 2450 मीटर लंबा बने. किशन कपूर ने बताया कि इस कार्य के लिए जैसे ही एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया उन्हें प्रपोजल देगी, वैसे ही प्रदेश सरकार बहुत जल्द इस पर कार्य करेगी. कपूर ने यह भी कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया की जो प्रपोजल आएगी, उस पर प्रदेश सरकार भूमि उपलब्ध करवाएगी.

किशन कपूर ने बताया कि वित्त आयोग की 5 वर्षीय योजना में इस कार्य को डाला है. उन्होंने उम्मीद जताते हुए कहा कि जल्द ही यह कार्य पूरा होने की उम्मीद है. वहीं, एयरपोर्ट विस्तारीकरण लेकर भूमि अधिग्रहण के कार्य को जल्द शुरू किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details