धर्मशाला: केसीसी बैंक प्रबंधन ने सौ साल पूरे होने पर प्रदेश स्तरीय समारोह का आयोजन प्रस्तावित किया था, लेकिन कोरोना के चलते इसका आयोजन फिलहाल लटक गया है. 100वें वर्ष में बैंक ने अपने ग्राहकों, अधिकारियों और कर्मचारियों के लिए कई योजनाएं तैयार की हैं, लेकिन इन्हें सीएम द्वारा लॉन्च किया जाना है, जो कि बैंक के 100वें वर्ष के समारोह के दौरान लॉन्च की जाएंगी.
कुछ हजार रुपयों से शुरू हुआ कांगड़ा बैंक का कुल कारोबार आज 15 हजार करोड़ से भी अधिक का है. जिसमें 11 हजार करोड़ से अधिक की जमा राशियां और 4 हजार करोड़ से अधिक के ऋण शामिल हैं. बैंक अपनी 217 शाखाओं, 13 विस्तार पटलों और 104 एटीएम के माध्यम से प्रदेश के 5 जिलों के ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों को उच्चस्तरीय बैंकिंग सुविधाएं मुहैया करवा रहा है, वहीं इसमे लाहौल-स्पीति का दुर्गम क्षेत्र भी शामिल है.