कांगड़ाःश्रीनगर के लावेपोरा में सीआरपीएफ की नाका पार्टी पर वीरवार को आतंकी हमला हुआ था. इस हमले में 2 जवान शहीद हो गए और 2 सीआरपीएफ जवान गंभीर रूप से घायल हुए थे. इस हमले में हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के काहन फट के रहने वाले कॉन्स्टेबल अशोक कुमार शहीद हो गए थे.सीएम जयराम ने भी अशोक कुमार के निधन पर शोक जताया है.
कुछ दिन पहले ही शहीद अशोक कुमार का ट्रांसफर पिंजौर से असम के लिए हुए था, लेकिन शहीद अशोक कुमार ने श्रीनगर को चुना और वहां पर अपनी सेवाएं दे रहे थे. लेकिन कल सीआरपीएफ की नाक पार्टी पर आतंकी हमला हुआ जिसमें अशोक कुमार शहीद हो गए.
2004 में सीआरपीएफ में हुए थे भर्ती
2004 में अशोक कुमार सीआरपीएफ में भर्ती हुए थे. शहीद अशोक कुमार अपने पीछे पत्नी और 2 छोटे बच्चों को छोड़ गए हैं. आज अशोक कुमार की शहादत की खबर सुन कर देहरु गांव में शोक की लहर दौड़ गई है. शहीद अशोक कुमार के मां-बाप का रो-रो कर बुरा हाल है.
अशोक कुमार की पत्नी बच्चों के साथ आज पिंजौर से अपने ससुराल पहुंची उनके साथ सीआरपीएफ के जवान भी आए हैं. शहीद अशोक कुमार का पार्थिव शरीर आज पिंजौर पहुंचेगा. उसके बाद उनके पैतृक गांव देहरु में लाया जाएगा और कल अंतिम संस्कार किया जाएगा. उधर, शहीद के पिता ने कहा मुझे श्रीनगर भेजा जाए मैं अपने बेटे की शहादत का बदला में खुद लूंगा.
ये भी पढे़ं:गंभीर आरोप : स्कूल फीस वसूलने के लिए 10 साल की बच्ची को कर दिया कमरे में बंद !