धर्मशाला: डिजिटल हो रही दुनिया में अब शातिरों ने भी लोगों को ठगने के लिए रोजाना नए नए तरीके अपनाने शुरू कर दिए हैं. शातिरों ने अब लोगों को वैवाहिक हेल्प लाइनों के माध्यम से ठगी का शिकार बनाना शुरू कर दिया है. हालांकि अभी तक जिला कांगड़ा में इस तरह की ठगी का कोई मामला सामने नहीं आया है, लेकिन प्रदेश के अन्य हिस्सों में इस तरह के मामले को ध्यान में रखते हुए कांगड़ा पुलिस ने लोगों के लिए एक एडवाइजरी जारी की है.
पुलिस प्रशासन ने लोगों से की ये अपील
पुलिस प्रशासन की ओर से जारी की गई एडवाइजरी में लोगों से अपील की गई है कि इन दिनों देखने में आया है कि शातिर वैवाहिक हेल्पलाइन के माध्यम से लोगों को ठग रहे हैं. इस दौरान कुछ शातिर अपनी फर्जी फोटो और अन्य गलत जानकारी लोगों को उपलब्ध करवा, उन्हें ठगी का शिकार बनाने की फिराक में है. पुलिस प्रशासन ने जिले के लोगों से अपील की है कि वैवाहिक हेल्पलाइन की साइटों पर अपने डेटा और अपने फोन नंबर या अन्य जानकारी साझा करने से पहले साइट की सत्यता को पूरी तरह से परख ले.