हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

Kangra Fraud Case: राजस्व अधिकारी व कर्मचारी बनकर कांगड़ा में नेपाली व्यक्ति से शातिरों ने की ठगी, उड़ाए लाखों रुपये

कांगड़ा जिले में एक बार फिर ठगी का मामला सामने आया है. नेपाली मूल के व्यक्ति को जमीन दिलाने का झांसा देकर खुद को राजस्व अधिकारी व कर्मचारी बता कर शातिरों ने 7 लाख रुपये की ठगी को अंजाम दिया है. कांगड़ा पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है. (Fraud by 2 People with Nepali Man in Kangra)

Fraud by 2 People with Nepali Man in Kangra.
कांगड़ा में ठगी.

By

Published : Jul 2, 2023, 9:22 AM IST

कांगड़ा में नेपाली मूल के व्यक्ति के साथ ठगी.

धर्मशाला: जिला कांगड़ा में पुलिस थाना धर्मशाला के अंतर्गत एक व्यक्ति से राजस्व अधिकारी व कर्मचारी बनकर दो लोगों द्वारा ठगी करने का मामला सामने आया है. एक नेपाली मूल के व्यक्ति को हिमाचल में जमीन दिलाने के नाम पर दो शातिरों ने खुद को राजस्व अधिकारी व कर्मचारी बताकर, नेपाली मूल के व्यक्ति को 7 लाख रुपये की चपत लगाई है. पीड़ित को जब खुद से ठगी होने का पता चला तो उसने इस संबंध में धर्मशाला पुलिस को शिकायत पत्र सौंपकर न्याय की गुहार लगाई है.

नेपाली मूल के व्यक्ति के साथ कांगड़ा में ठगी: मिली जानकारी के अनुसार कांगड़ा जिले में दो लोगों ने नेपाली मूल के व्यक्ति को सरकारी भूमि दिलाने के नाम पर खुद को राजस्व अधिकारी व कर्मचारी बताया और इसके बाद उक्त व्यक्ति से लाखों रुपये की ठगी की. पीड़ित ने पुलिस को दिए शिकायत पत्र में आरोप लगाया है कि अब ठगी करने वाले शातिर पीड़ित को डरा-धमका रहे हैं. वहीं, इस संबंध में एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस थाना धर्मशाला में दर्ज शिकायत में शिकायतकर्ता ने बताया है कि वह तहसील में भूमि संबंधी कार्य के लिए आया था, वहां पर कुछ लोगों ने उन्हें राजस्व विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बताकर उसके साथ ठगी की है.

शातिरों की जांच में जुटी कांगड़ा पुलिस: एएसपी कांगड़ा वीर बहादुर ने बताया कि पुलिस इस मामले में प्रारंभिक जांच करते हुए संलिप्त लोगों को पकड़ने की कोशिश कर रही है. जांच के दौरान जो भी फैक्ट्स सामने आएंगे, उसी के आधार पर आगे की जांच की जाएगी. उन्होंने बताया कि फिलहाल सिर्फ शिकायत ही आई है, जबकि FIR दर्ज नहीं की गई है. प्रारंभिक जांच की जा रही है. अगर शिकायतकर्ता के आरोप सही पाए जाते हैं तो नियमानुसार कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.

ये भी पढे़ं:Unknown नंबर से कॉल आने पर हो जाए सावधान, वरना साइबर ठग खाली कर देंगे आपका बैंक अकाउंट!

ABOUT THE AUTHOR

...view details