धर्मशाला: जिला परिषद कांगड़ा के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष चुनाव के लिए शनिवार को रखी बैठक में कोरम पूरा नहीं हो पाया. जिसके चलते जिला प्रशासन की ओर से अब एक फरवरी को फिर से बैठक की गई है. कोरम पूरा होने के लिए 36 सदस्यों की जरूरत थी, लेकिन भाजपा की ओर से 33 सदस्य ही मौजूद रहे. हालांकि भाजपा ने दावा जताया कि उनके पास 35 सदस्य हैं, जिनमें से 33 मौजूद हैं और 2 अभी सामने नहीं आना चाहते. ऐसे में कोरम पूरा न होने के चलते अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव नहीं हो पाया. कांग्रेस की ओर से कोई भी पार्षद बैठक में हिस्सा लेने नहीं पहुंचा.
जिला परिषद सदस्यों की शपथ के बाद शनिवार को पहली बैठक रखी गई थी, जिसमें जिला परिषद के अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव होना था, लेकिन 33 ही लोग उपस्थित थे. कांगड़ा जिला परिषद के 54 सदस्य हैं, जिनमें से कोरम पूरा करने के लिए शनिवार को 36 लोगों की मौजूदगी जरूरी थी, लेकिन 33 ही लोगों के शामिल होने से कोरम पूरा नहीं हो पाया और अध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद का चुनाव नहीं हो पाया.
एक फरवरी का नोटिस जारी