हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

सुखविंदर सिंह सुक्खू के सीएम बनने पर धर्मशाला में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हलवा बांट मनाया जश्न - कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हलवा बंट मनाया जश्न

सुखविंदर सिंह सुक्खू के सीएम बनने पर आज धर्मशाला के कोतवाली बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हलवा और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया. (Kangra Congress distributed halwa and sweets)

Kangra Congress distributed halwa and sweets
सुखविंदर सिंह सुक्खू के सीएम बनने पर धर्मशाला में जश्न.

By

Published : Dec 23, 2022, 2:35 PM IST

सुखविंदर सिंह सुक्खू के सीएम बनने पर धर्मशाला में जश्न.

कांगड़ा:कांग्रेस के प्रवक्ता पुनीत मल्ली व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज धर्मशाला के कोतवाली बाजार में सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीएम बनाए जाने पर हलवा और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया. इस मौके पर कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता भी विशेष रूप से मौजूद रहे. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता पुनीत मल्ली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के नए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का धर्मशाला पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा. (Kangra Congress distributed halwa and sweets) (Kangra Congress distributed halwa)

सीएम बनने पर पूरे साल मनेगा जश्न-हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के प्रवक्ता पुनीत मल्ली ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की और से प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हैं कि प्रदेश की जनता ने एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी पर अपना विश्वास जताया और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को बहुमत के साथ विजयी किया. उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीएम पद की शपथ लिए हुए अभी कुछ समय ही हुआ हैं लेकिन इस बात का जश्न पूरे साल भर मनाया जाएगा.

दमनकारी नीतियों कारण हुई हार- कांग्रेस पार्टी की और से कुछ सरकारी कार्यालयों को बंद किया गया है. जिसको लेकर भाजपा विरोध प्रदर्शन कर रही है. इसको लेकर पूछे गए सवाल पर पुनीत मल्ली ने कहा कि भाजपा को पता है की उनके गलत फैसले और दमनकारी नीतियों के कारण ही उन्हें प्रदेश में चुनावों के दौरान हार का मुंह देखना पड़ा है. उन्होंने कहा कि भाजपा ने अपने कार्यकाल के दौरान बिना बजट के ही कुछ दफ्तरों को खोला था जिसे प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू ने बंद किया है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू बड़े सोच समझ कर फैसले लेते हैं जो प्रदेश के लिए लाभकारी होते है.

ये भी पढ़ें:सीएम सुखविंदर सिंह 25 दिसंबर को वापस लौटेंगे शिमला, पहले विधानसभा सत्र फिर होगा कैबिनेट का विस्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details