कांगड़ा:कांग्रेस के प्रवक्ता पुनीत मल्ली व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने आज धर्मशाला के कोतवाली बाजार में सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीएम बनाए जाने पर हलवा और मिठाइयां बांटकर जश्न मनाया. इस मौके पर कांग्रेस के तमाम कार्यकर्ता भी विशेष रूप से मौजूद रहे. वहीं, कांग्रेस प्रवक्ता पुनीत मल्ली ने कहा कि हिमाचल प्रदेश के नए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू का धर्मशाला पहुंचने पर कार्यकर्ताओं द्वारा जोरदार स्वागत किया जाएगा. (Kangra Congress distributed halwa and sweets) (Kangra Congress distributed halwa)
सीएम बनने पर पूरे साल मनेगा जश्न-हिमाचल प्रदेश के सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू के करीबी माने जाने वाले कांग्रेस के प्रवक्ता पुनीत मल्ली ने कहा कि कांग्रेस के सभी कार्यकर्ता सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू की और से प्रदेश की जनता का आभार व्यक्त करते हैं कि प्रदेश की जनता ने एक बार फिर से कांग्रेस पार्टी पर अपना विश्वास जताया और विधानसभा चुनावों में कांग्रेस पार्टी को बहुमत के साथ विजयी किया. उन्होंने कहा कि सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू को सीएम पद की शपथ लिए हुए अभी कुछ समय ही हुआ हैं लेकिन इस बात का जश्न पूरे साल भर मनाया जाएगा.