धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा के धर्मशाला में जी-20 सम्मेलन की बैठक होने जा रही है. धर्मशाला में 19 और 20 अप्रैल को प्रस्तावित जी-20 बैठक के सफल आयोजन को लेकर भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण कांगड़ा भी तैयारियों में जुट हुआ है और तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है. भारतीय विदेश मंत्रालय और नागरिक उड्डयन मंत्रालय की ओर से प्राप्त निर्देशों के अनुसार जी-20 के मेहमानों के लिए कांगड़ा एयरपोर्ट पर विशेष इंतजाम किए जा रहे हैं.
कांगड़ा एयरपोर्ट अथॉरिटी के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि विदेश से आने वाले मेहमान सबसे पहले एयरपोर्ट पर ही उतरते हैं और उनके मन में एयरपोर्ट से ही फर्स्ट इंप्रेशन पैदा होता हैं. उन्होंने कहा कि कांगड़ा एयरपोर्ट अथॉरिटी पूरा प्रयास कर रही है कि जी-20 के लिए धर्मशाला आ रहे मेहमानों के मन में हमारे देश और कांगड़ा एयरपोर्ट का फर्स्ट इंप्रेशन बेहतर से बेहतर हो. इसके अलावा एयरपोर्ट में स्वच्छता का पूरा प्रावधा किया गया है. वहीं, महमानों की सुरक्षा संबंधि सभी प्रबंध पूरे कर लिए गए हैं.
धीरेंद्र सिंह ने कहा कि शौचालयों की मरम्मत और सौंदर्यीकरण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है और स्वच्छता को सुनिश्चित किया जा रहा है. साथ ही बिल्डिंग में रंग रोगन का कार्य भी पूरा कर लिया गया है. एयरपोर्ट पर मेहमानों के बैठन के लिए भी बेहतर प्रबंध किए गए हैं. धीरेंद्र सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट की ब्रांडिंग को लेकर भी पुख्ता प्रबंध किए गए हैं और सुरक्षा का खास ख्याल रखा गया है.
भारतीय एयरपोर्ट अथॉरिटी कांगड़ा के निदेशक धीरेंद्र सिंह ने कहा कि एयरपोर्ट अथॉरिटी का प्रयास है कि बेहतर से बेहतर सुविधाएं मेहमानों को दी जा सके, जिसके लिए कांगड़ा एयरपोर्ट अथॉरिटी पूरी तरह से तैयार है और सभी जरुरी तैयारियां कर ली गई हैं. उन्होंने कहा कि जी-20 के लिए आने वाले मेहमानों का स्वागत हिमाचल की संस्कृति के अनुसार किया जाएगा, जिससे मेहमानों को प्रदेश की संस्कृति से भी रुबरु करवाया जाएगा.
ये भी पढ़ें:पखवाड़ा भी नहीं बीता और विमान में आ गई तकनीकी खराबी, हाल ही में शुरू हुई थी हवाई सेवा, जानें क्यों कांगड़ा एयरपोर्ट पर यात्री हुए परेशान