ज्वालामुखी/कांगड़ा: वैश्विक महामारी कोरोना संकट के बीच हिमाचल प्रदेश पुलिस ने जिस तरह आम लोगों की सहायता कर रही है, उसकी चर्चा प्रदेश भर में हो रही है.
इसी कड़ी में कांगड़ा पुलिस के ज्वालामुखी थाना प्रभारी मनोहर चौधरी ने भी मानवता के महायज्ञ में आहुति डालकर पुलिस को गौरवान्वित करने वाला कार्य किया है.
बीते कल ज्वालामुखी पुलिस प्रशासन ने पैदल जा रही एक गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाया और फिर जांच के बाद अस्पताल से घर पहुंचाकर अपनी वर्दी की कर्तव्यनिष्ठा का उदाहरण पेश किया है. थाना प्रभारी के इस जिम्मेदारी पूर्ण काम से उनकी हर जगह प्रशंसा हो रही है.
बता दें कि ज्वालाजी से सात किलोमीटर दूर धनोट गांव की एक गर्भवती महिला अपनी माता के साथ पैदल ही ज्वालामुखी स्थित सरकारी अस्पताल में जांच के लिए सड़क से किनारे-किनारे जा रही थी.
सुबह के समय गश्त के दौरान जब थाना प्रभारी की नजरें इन महिलाओं पर पड़ी, तो गाड़ी रोककर उन्होंने महिलाओं से पूछा कि वो कहां जा रही है.