पालमपुर: प्रदेश के छह स्थानों में बनने जा रहे भाजपा कार्यालयों का ऑनलाइन शिलान्यास भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. पालमपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित राज्यसभा सांसद इन्दु गोस्वामी, भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कूपर, विधायक रविन्द्र रवि धीमान, विधायक मुल्ख राज प्रेमी और भाजपा नेता मौजूद रहे.
सुरेश कश्यप ने बताया कि सभी 17 भाजपा संगठनात्मक जिलों में भाजपा के कार्यालय बनाए जाएंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पालमपुर, कांगड़ा, नूरपुर, देहरा के साथ सुंदरनगर और कुल्लू के कार्यालयों की आधारशिला रखी. हमीरपुर और ऊना के कार्यालयों का शिलान्यास पहले ही हो चुका है.
प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल में संगठन की दृष्टि से विस्तारीकरण का काम चल रहा है और कार्यकर्ता काम भी कर रहे हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा ने बहुत बढ़िया काम किया है और कर रही है. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रख कर काम किया है. प्रदेश की सरकार और संगठन मिल कर काम कर रहे हैं और मिशन रिपीट 2022 पर भाजपा काम कर रही है.