हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

JP नड्डा ने प्रदेश में BJP कार्यालयों का किया शिलान्यास, सुरेश कश्यप भी रहे मौजूद - सुरेश भारद्वाज

भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल के छह स्थानों में बनने जा रहे भाजपा कार्यालयों का ऑनलाइन शिलान्यास किया. सभी 17 भाजपा संगठनात्मक जिलों में भाजपा के कार्यालय बनाए जाएंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पालमपुर, कांगड़ा, नूरपुर, देहरा के साथ सुंदरनगर और कुल्लू के कार्यालयों की आधारशिला रखी.

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप
भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप

By

Published : Oct 22, 2020, 5:25 PM IST

पालमपुर: प्रदेश के छह स्थानों में बनने जा रहे भाजपा कार्यालयों का ऑनलाइन शिलान्यास भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने किया. पालमपुर में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप सहित राज्यसभा सांसद इन्दु गोस्वामी, भाजपा प्रदेश महामंत्री त्रिलोक कूपर, विधायक रविन्द्र रवि धीमान, विधायक मुल्ख राज प्रेमी और भाजपा नेता मौजूद रहे.

सुरेश कश्यप ने बताया कि सभी 17 भाजपा संगठनात्मक जिलों में भाजपा के कार्यालय बनाए जाएंगे. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पालमपुर, कांगड़ा, नूरपुर, देहरा के साथ सुंदरनगर और कुल्लू के कार्यालयों की आधारशिला रखी. हमीरपुर और ऊना के कार्यालयों का शिलान्यास पहले ही हो चुका है.

भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप

प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल में संगठन की दृष्टि से विस्तारीकरण का काम चल रहा है और कार्यकर्ता काम भी कर रहे हैं. सुरेश कश्यप ने कहा कि कोरोना काल में भाजपा ने बहुत बढ़िया काम किया है और कर रही है. वहीं, केंद्र की मोदी सरकार ने हर वर्ग को ध्यान में रख कर काम किया है. प्रदेश की सरकार और संगठन मिल कर काम कर रहे हैं और मिशन रिपीट 2022 पर भाजपा काम कर रही है.

वीडियो.

सुरेश कश्यप ने ज्वालाजी में भाजपा के बीच चले आपसी मतभेद पर कहा कि बड़े परविार में छोटी मोटी बातें होना कोई वजह नहीं है. पार्टी के नेताओं के साथ चर्चा जारी है. वहीं, उन्होने कहा कि पंचायत चुनाव आ रहे हैं और प्रदेश में भाजपा का कार्यकाल 3 वर्ष होने जा रहा है केंद्र और प्रदेश सरकार ने सराहनीय काम किया है.

वहीं, बीते दिन शांता कुमार ने कहा कि विवेकानंद ट्रस्ट को लेकर उच्च न्यायालय में किया गया. केस किसी भी दूसरी पार्टी के लोगों ने नहीं बल्कि उनके ही पार्टी के नेताओं के इशारे पर ही किया गया था. वहीं, सुरेश कश्यप ने कहा इसके बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. शांता कुमार हमारे सबसे पुराने नेता हैं और उनके मार्गदर्शन से पार्टी आगे बढ़ी है.

ये भी पढ़ें-लुहणू खेल परिसर का बदला जा सकता है नाम, वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने दिया ये सुझाव

ABOUT THE AUTHOR

...view details