धर्मशाला: कोरोना महामारी के कारण अभी भी मुसीबतों में कमी नहीं आ रही है. इसके चलते सभी शिक्षण संस्थान बंद चल रहे हैं. वहीं, हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड दोबारा टेट की परीक्षा का शेड्यूल तय कर रहा था, लेकिन अब कोरोना के कारण इस पर रोक लगा दी गई है.
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कोरोना के चलते 26 जुलाई को प्रस्तावित जेबीटी और शास्त्री टेट की परीक्षा अगले आदेशों तक स्थगित कर दी है. शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि अन्य विषयों की टेट परीक्षा के बारे में जल्द फैसला लिया जाएगा.