हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

छठे, सातवें व अष्टमी नवरात्रे को 24 घंटे खुला रहेगा ज्वालामुखी मंदिर, श्रद्धालुओं के विशेष फलाहार का इंतजाम

एसडीएम अंकुश शर्मा ने बताया की ज्वालामुखी मंदिर में आज सावन महीने के नवरात्र में बाहरी राज्यों खासकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व यूपी से श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ रही संख्या को ध्यान में रखते हुए अगले दिनों के लिए मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा.

jawalamukhi temple

By

Published : Aug 5, 2019, 8:27 PM IST

ज्वालामुखी: विश्व विख्यात शक्तिपीठ ज्वालामुखी मंदिर श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए छठे, सातवें व अष्टमी नवरात्रे को 24 घंटे खुला रहेगा. ज्वालामुखी मंदिर में आज पांचवें नवरात्रे को हजारों श्रद्धालुओं ने लाइनों में लगकर दर्शन किए.


एसडीएम अंकुश शर्मा ने बताया की ज्वालामुखी मंदिर में आज सावन महीने के नवरात्र में बाहरी राज्यों खासकर पंजाब, हरियाणा, दिल्ली व यूपी से श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ रही संख्या को ध्यान में रखते हुए अगले दिनों के लिए मंदिर 24 घंटे खुला रहेगा.

जानकारी देते एसडीएम


अंकुश शर्मा ने बताया कि इन तीन दिनों में सिर्फ मंदिर आरतियों के लिए बंद रहेगा. इस बीच मंदिर प्रशासन ने व्रत वाले श्रद्धालुओं के लिए फलाहार की व्यवस्था लंगर में की गई है. उन्होंने कहा की सुरक्षा की सारी व्यवस्थाए की हुई है और जिससे किसी भी श्रद्धालु को कोई परेशानी का सामना न पड़ेगा. उन्होंने कहा कि यदि किसी भी श्रद्धालु को असुविधा हो या सुझाव हो श्रद्धालु प्रशासन से मिल सकता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details