हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इन्वेस्टर्स मीट: निवेशकों का आगमन शुरू, राजदूत के साथ पहुंचे वियतनाम के डेलीगेट्स - वियतनाम के डेलीगेटस भारत में वियतनाम के राजदूत फैम सैन चाउ के साथ धर्मशाला पहुंचे

वियतनाम के राजदूत ने कहा कि वियतनाम की हाइड्रो एनर्जी, रिन्यूवल एनर्जी, फार्मास्यूटिकल, होटल, टूरिज्म, फूड प्रोसेसिंग, योग और प्रॉपर्टी डिवेलपमेंट में स्पेशलाइजेशन है. वियतनाम के बहुत से लोग उक्त व्यवसायों से सीधे तौर पर जुड़े हैं.

ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए इन्वेस्टर्स और डेलीगेटस का धर्मशाला आगमन शुरू

By

Published : Nov 6, 2019, 7:33 PM IST

धर्मशाला: ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए इन्वेस्टर्स और डेलीगेट्स का धर्मशाला आगमन शुरू हो गया है. वियतनाम के डेलीगेट्स भारत में वियतनाम के राजदूत फैम सैन चाउ के साथ धर्मशाला पहुंचे, जहां उनकी सीएम जयराम ठाकुर से बैठक हुई.

इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में वियतनाम के राजदूत ने कहा कि वियतनाम की हाइड्रो एनर्जी, रिन्यूवल एनर्जी, फार्मास्यूटिकल, होटल, टूरिज्म, फूड प्रोसेसिंग, योग और प्रॉपर्टी डिवेलपमेंट में स्पेशलाइजेशन है. वियतनाम के बहुत से लोग उक्त व्यवसायों से सीधे तौर पर जुड़े हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

वियतनाम के बिजनेस कम्यूनिटी द्वारा इस दिशा में विशेष प्रयास किए गए हैं. हिमाचल में निवेश को लेकर कैसे आकर्षित हुए इस पर वियतनाम के राजदूत ने कहा कि हिमाचल खूबसूरत है और यहां पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है, क्योंकि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.

वियतनाम के राजदूत ने कहा कि बुद्धिस्म भी इसका एक कारण है, क्योंकि बुद्धिस्म भारत से आया है और वियतनाम पहुंचा है. उन्होंने कहा कि बुद्धिस्म और बौद्ध मठ भी लोगों को आकर्षित करते हैं.

वियतनाम के राजदूत ने कहा कि विशेषकर भारत में बहुत सी बातें वियतनाम से मिलती हैं, जैसे कि टूरिज्म डेवलपमेंट, फूड प्रोसेसिंग, फार्मास्यूटिकल, प्रोडक्शन, सोलर एंड विंड एनर्जी डिवेलपमेंट. दलाई लामा से मुलाकात की बात पर उन्होंने कहा कि पर्सनली नॉट फॉर मी.

ये भी पढ़ें- अब बिना मंजूरी के लग सकेंगे उद्योग, राज्यपाल ने दी अध्यादेश को मंजूरी

ABOUT THE AUTHOR

...view details