धर्मशाला: ग्लोबल इन्वेस्टर मीट के लिए इन्वेस्टर्स और डेलीगेट्स का धर्मशाला आगमन शुरू हो गया है. वियतनाम के डेलीगेट्स भारत में वियतनाम के राजदूत फैम सैन चाउ के साथ धर्मशाला पहुंचे, जहां उनकी सीएम जयराम ठाकुर से बैठक हुई.
इस दौरान पत्रकारों से बातचीत में वियतनाम के राजदूत ने कहा कि वियतनाम की हाइड्रो एनर्जी, रिन्यूवल एनर्जी, फार्मास्यूटिकल, होटल, टूरिज्म, फूड प्रोसेसिंग, योग और प्रॉपर्टी डिवेलपमेंट में स्पेशलाइजेशन है. वियतनाम के बहुत से लोग उक्त व्यवसायों से सीधे तौर पर जुड़े हैं.
वियतनाम के बिजनेस कम्यूनिटी द्वारा इस दिशा में विशेष प्रयास किए गए हैं. हिमाचल में निवेश को लेकर कैसे आकर्षित हुए इस पर वियतनाम के राजदूत ने कहा कि हिमाचल खूबसूरत है और यहां पर्यटन को बढ़ावा दिया जा सकता है, क्योंकि यहां पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं.