हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

इंस्पायर स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन के लिए पात्र स्टूडेंट्स की सूची जारी, प्रदेश शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों में भेजी लिस्ट - kangra current news

स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो परीक्षा मार्च 2019 से संबंधित इंस्पायर स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन के लिए पात्र स्टूडेंट्स की सूची जारी कर दी है. सूची में विज्ञान संकाय में 452 या इससे अधिक अंक लेने वाले छात्रों को शामिल किया गया है.

फाइल फोटो

By

Published : Sep 20, 2019, 3:25 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने जमा दो परीक्षा मार्च 2019 से संबंधित इंस्पायर स्कॉलरशिप फॉर हायर एजुकेशन के लिए पात्र स्टूडेंट्स की सूची जारी कर दी है.बोर्ड चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि उक्त छात्रवृत्ति के लिए केवल वही, स्टूडेंट्स आवेदन करने हेतू पात्र होंगे, जिनके विज्ञान संकाय में कुल अंक 452 या इससे अधिक हैं.

पात्र स्टूडेंट्स की सूची व एडवाइजरी नोट बोर्ड की वेबसाइट पर उपलब्ध है. स्टूडेंट्स एडवाइजरी नोट में दिए गए वेबसाइट लिंक के माध्यम से अपने शैक्षणिक डाटा को अपलोड कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके अतिरिक्त पात्र स्टूडेंट्स को बोर्ड कार्यालय द्वारा पत्र भी भेजे जा रहे हैं.

कल्पना चावला छात्रवृत्ति व इंदिरा गांधी उत्कृष्ट के लिए सूची जारी
बोर्ड चेयरमैन ने बताया कि जमा दो परीक्षा मार्च 2019 से संबंधित कल्पना चावला छात्रवृत्ति व इंदिरा गांधी उत्कृष्ट योजना के लिए आवेदन करने हेतू पात्र स्टूडेंट्स की सूची जारी कर दी गई है, जो कि बोर्ड वेबासइट पर उपलब्ध है. स्टूडेंटस वेबसाइट लिंक नेशनल स्कॉलरशिप पोर्टल के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details