हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कानपुर से लाया गया HPT-32 एयरक्राफ्ट, वॉर म्यूजियम की बढ़ाएगा शोभा - HPT-32 aircraft brought to dharamshala museum

इंडियन एयरफोर्स का एचपीटी-32 एयरक्राफ्ट अब प्रदेश के पहले वार म्यूजियम धर्मशाला की शोभा बढ़ाएगा. वॉर म्यूजियम के लिए नेवी और आर्मी की ओर से भी सामान भेजा गया है, जिसकी स्थापना म्यूजियम में जल्द की जाएगी.

वार म्यूजियम धर्मशाला लाया गया इंडियन एयरफोर्स का एचपीटी-32 एयरक्राफ्ट

By

Published : Jun 13, 2019, 7:24 PM IST

Updated : Jun 13, 2019, 9:15 PM IST

धर्मशाला: इंडियन एयरफोर्स का एचपीटी-32 एयरक्राफ्ट अब प्रदेश के पहले वार म्यूजियम धर्मशाला की शोभा बढ़ाएगा. इस जहाज को कानपुर से धर्मशाला लाया गया है. वॉर म्यूजियम के लिए नेवी और आर्मी की ओर से भी सामान भेजा गया है, जिसकी स्थापना म्यूजियम में जल्द की जाएगी.

वॉर म्यूजियम धर्मशाला लाया गया इंडियन एयरफोर्स का एचपीटी-32 एयरक्राफ्ट

बता दें कि इसके लिए सैनिक वेलफेयर विभाग सिक्योरिटी गार्ड की नियुक्ति का इंतजार कर रहा है. अगले महीने म्यूजियम को तीन सिक्योरिटी गार्डस मिलने की उम्मीद है, इसी के साथ म्यूजियम में आर्मी की ओर से भेजे गए सामान की स्थापना की जाएगी. एचपीटी-32 ट्रेनर एयरक्राफ्ट है, ये एयरक्राफ्ट इंडियन एयरफोर्स की सेवा में होता था, जो अभी नहीं है. वॉर म्यूजियम में जितनी जगह है, उसके हिसाब से ये छोटा जहाज उपयुक्त है.

जानकारी के अनुसार 7-8 साल पहले जब इंडियन एयरफोर्स में हॉक्स और एडवांस ट्रेनर्स आ गए थे, तब से इसका इस्तेमाल बंद कर दिया गया था. वार म्यूजियम में कलेक्टिव चीजें ही लगाई जाती हैं. पहले म्यूजियम के लिए इंडियन नेवी की का कुछ सामान आया था और अब इंडियन एयरफोर्स का जहाज आया है. आर्मी की ओर से भी म्यूजियम के लिए कुछ सामान भेजा गया है, जो कि योल में रखा गया है. अभी म्यूजियम में सिक्योरिटी गार्डस नहीं है, इसलिए आर्मी के सामान को यहां नहीं लाया गया है. अगले महीने म्यूजियम में तीन सिक्योरिटी गार्ड तैनात हो जाएंगे, तब यहां आर्मी के सामान को भी लाया जाएगा और इसका विस्तार किया जाएगा.

जानकारी देते सैनिक वेलफेयर के डिप्टी डायरेक्टर मनोज राणा

ये भी पढ़ें-ऊना में दुकान में घुसा अनियंत्रित टिप्पर, टला बड़ा हादसा

सैनिक वेलफेयर के डिप्टी डायरेक्टर मनोज राणा ने कहा कि वॉर म्यूजियम धर्मशाला के कानपुर से एचपीटी-32 एयरक्राफ्ट से आया है, जिसे स्थापित किया जा रहा है. म्यूजियम के लिए कई चीजें विशाखापटनम, मुंबई, दिल्ली और जबलपुर से आई हैं. एक टैंक दिल्ली से आया है, जिसे अभी पठानकोट में रखा गया है. म्यूजियम में सिक्योरिटी गार्ड्स की नियुक्ति अगले माह होने की संभावना है, उसके बाद आर्मी से आए सामान को भी म्यूजियम में लगाया जाएगा. उन्होंने कहा कि जब म्यूजियम में सारा काम हो जाएगा और सारा सामान यहां पर लग जाएगा तब इसे शुरू भी कर दिया जाएगा.

Last Updated : Jun 13, 2019, 9:15 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details