धर्मशाला: जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के 40 जवानों की शहादत के बाद पूरे देश में आक्रोश की लहर चल रही है. हमले के विरोध में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम धर्मशालामें लगी पाकिस्तानी क्रिकेटर्स की सभी तस्वीरों को हटा दिया गया है.
सीए स्टेडियम से हटाई गई पाकिस्तानी की तस्वीरें. पुलवामा हमले के बाद देशभर में चल रही पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी निंदा के बाद एचपीसीए ने ये कार्रवाई की है. देशभर में सरकार से मांग की जा रही है कि देश के लिए शहीद हुए सैनिकों की शहादत का बदला जल्द से जल्द लिया जाए.
बता दें कि 2005 में धर्मशाला क्रिकेट स्टेडियम में पहली बार भारत व पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड एकादश की टीम के बीच मैच हुआ था. उस वक्त इस मैच को खेलने के वर्तमान पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान भी धर्मशाला आए थे. ये मैच इस स्टेडियम का पहला मैच था. जिस वजह से यादें भी जुड़ी थी, लेकिन अब इसे हटा दिया गया है.
वहीं, एचपीसीए स्टेडियम के जनरल मैनेजर रिटायर्ड कर्नल मिन्हास ने कहा कि जो सैनिकों के साथ किया गया है उसे देश कभी बर्दाश्त नहीं कर सकता है. उन्होंने कहा कि स्टेडियम से पाकिस्तान की सारी फोटो हटा दी गई हैं. उन्होंने कहा कि इन घटनाओं से पाकिस्तान सबक ले और बाज आए वरना पाकिस्तान को इसके बुरे अंजाम भुगतने पड़ेंगे.