धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा परीक्षाओं से संबंधित सामग्री जैसे प्रश्न पत्र, उत्तर पुस्तिकाओं इत्यादि के सुरक्षित भंडारण को ध्यान में रखते हुए संबंधित ड्रॉपिंग केंद्रों के प्रधानाचार्य को दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष ने दी जानकारी
हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने की स्थिति में समस्त उत्तरदायित्व संबंधित ड्रॉपिंग केंद्रों के प्रधानाचार्य व परीक्षा केंद्र समन्वयक का होगा.
स्कूल यूजर में अपलोड किये गये दिशा-निर्देश
स्कूल शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि दिशा-निर्देश समस्त परीक्षा केंद्रों के स्कूल यूजर में अपलोड कर दिए हैं और सभी जिला के उपनिदेशक उच्चतर शिक्षा को उक्त दिशा-निर्देशों की अनुपालना सुनिश्चित करवाने के लिए कहा गया है. समस्त परीक्षा केंद्र प्रश्न पत्रों को बॉक्स के ऊपर हस्ताक्षर सहित स्टिकर लगाकर सुरक्षा की दृष्टि से सील बंद करके ड्रॉपिंग/ कलेक्शन केंद्र में जमा करवाएंगे.
लिखित उत्तरपुस्तिकाओं को ड्रॉपिंग केंद्र में जमा करवाना अनिवार्य
डॉक्टर सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि उत्तरपुस्तिकाओं को बॉक्स में बंद करने के उपरांत हस्ताक्षर सहित स्टिकर लगाकर सील बंद करने बाद ड्रॉपिंग केंद्र में जमा करवाएंगे. समस्त परीक्षा केंद्र दिनांक 13 अप्रैल 2021 को संपन्न परीक्षाओं की लिखित उत्तरपुस्तिकाओं को यथा निर्देशानुसार सुरक्षित सील लगाकर ड्रॉपिंग केंद्र में जमा करवाएंगे.
परीक्षा सामग्री के सुरक्षित भंडारण को सुनिश्चित करेंगे प्रधानाचार्य
संबंधित ड्रॉपिंग केंद्रों के प्रधानाचार्य परीक्षा सामग्री के सुरक्षित भंडारण हेतु सुनिश्चित करेंगे कि परीक्षा केंद्र से प्राप्त समस्त परीक्षा सामग्री पूर्ण रुप से सील बंद हो. समस्त अन्य परीक्षा केंद्र ड्रॉपिंग केंद्र के अतिरिक्त अपने चौकीदार जो कि परीक्षा सामग्री की देखभाल के लिए नियुक्त किए गए थे, उनको कार्यभार मुक्त करेंगे.
सीसीटीवी कैमरें की निगरानी में होगा कमरा
संबंधित ड्रॉपिंग केंद्रों के प्रधानाचार्य परीक्षा केंद्रों से प्राप्त परीक्षा सामग्री को सुरक्षित कमरे में रखा जाना सुनिश्चित करेंगे. कमरा अंदर व बाहर से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में होना चाहिए.
ये भी पढ़ें:हिमाचल सरकार को केंद्र का आदेश, वापस देने होंगे 250 वेंटिलेटर