कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन अब स्कूलों में न्यूरोसाइंस और मेटा लर्निंग विषय शुरू करने जा रहा है. इन दोनों विषयों की कक्षाएं इसी सत्र से शुरू होगी, जिसमें 9 वीं कक्षा के विद्यार्थी पढ़ाई कर सकते हैं.
HPBOSE शुरू करने जा रहा है न्यूरोसाइंस और मेटा लर्निंग के कोर्स, ऐसा रहेगा फॉर्मेट
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन अब स्कूलों में न्यूरोसाइंस और मेटा लर्निंग विषय शुरू करने जा रहा है. इन दोनों विषयों की कक्षाएं इसी सत्र से शुरू होगी.
हिमाचल प्रदेश बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन फाइल फोटो
बता दें कि वोकेशनल कोर्स के तहत इन विषयों को पढ़ाया जाएगा, जिसमें नौवीं और 10वीं का वोकेशनल कोर्स करने के बाद शिक्षा बोर्ड अलग से प्रमाण पत्र देगा. वहीं, जो विधार्थी नवमी से जमा दो तक लगातार चार साल का कोर्स करेगा, उसे 4 साल का अलग से प्रमाण पत्र दिया जाएगा.
स्कूल एजुकेशन बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश सोनी ने बताया कि इस सत्र से प्रदेश के कई स्कूलों में न्यूरोसाइंस और मेटा लर्निंग वोकेशन कोर्स शुरू किए जा रहे हैं.