धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अब अपने पाठ्यक्रम में पीओके समेत पूरे भारत का मानचित्र दिखाएगा. जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के केंद्र शासित प्रदेश बनने के बाद भारत के मैप में बदलाव हुआ है.
इसके बाद शिक्षा बोर्ड ने देशभर के सभी स्कूलों को भारत सरकार की ओर से देश के नए मैप को शामिल करने के निर्देश दिए हैं.
बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने निर्देश दिए हैं कि छात्रों को भारत के नए मैप की जानकारी दें. साथ ही पाठ्यपुस्तकों, सूचना पट्टों और स्कूल परिसरों में पुराने मानचित्र की जगह पर नए मानचित्र को दर्शाएं.
वहीं, भारत सरकार ने दोनों केंद्र शासित प्रदेशों की अधिसूचना जारी करने के बाद नया मैप जारी किया है, इस मैप में पूरे पीओके को भी शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: इन्वेस्टर्स मीट के लिए प्रशासन ने तैयार किया ट्रैफिक प्लान, सिर्फ इन 2 सड़कों पर होगी नो एंट्री