धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड द्वारा एक जून से राज्य मुक्त विद्यालय की आठवीं, दसवीं व जमा-2 कक्षाओं के री-अपीयर के परीक्षार्थियों की अनुपूरक परीक्षाएं आयोजित होने वाली हैं.
बता दें आठवीं की एसओएस परीक्षा 1 जून से 11 जून तक आयोजित की जानी है. वहीं, दसवीं की एक जून से 11 जून तक व जमा-2 (12वीं) की परीक्षा 1 जून से 19 जून आयोजित की जाएंगी. इन परीक्षाओं का संचालन सुबह के सत्र में 8:45 बजे से 12 बजे तक किया जाएगा.