धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कम्पार्टमेंट वाले छात्रों के लिए आवेदन की तारीख जारी कर दी है. शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने बताया कि साल 2020 में आयोजित मैट्रिक व जमा दो की वार्षिक परीक्षा के कम्पार्टमेंट वाले छात्र 22 जून के बाद आवेदन कर सकते हैं.
डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि जो छात्र अंग्रेजी (मैट्रिक), अतिरिक्त विषय, अंक सुधार या डिप्लोमा होल्डर (री-अपीयर) की अगस्त/सितंबर 2020 में संचालित की जाने वाली कम्पार्टमेंट के पेपर देना चाहते हैं. वह अपने एप्लीकेशन फॉर्म संबंधित स्कूल से 22 जून से 21 जुलाई तक निर्धारित फीस के साथ ऑनलाइन जमा करवा सकते हैं. इसके बाद कोई भी एप्लीकेशन फॉर्म जमा नहीं किया जाएगा.