हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

अब सिंगल सीरीज में एग्जाम देंगे ओपन स्कूल के विद्यार्थी, SOS विंग बनाने की तैयारी में शिक्षा बोर्ड - ओपन स्कूल

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि एसओएस विंग बनाया जाएगा. वहीं एसओएस स्ट्डी सेंटर में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और काऊंसलिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी.

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड

By

Published : Jun 4, 2019, 7:42 PM IST

धर्मशालाः हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड प्रदेश के विद्यार्थियों के हितों को ध्यान में रखते हुए एसओएस (राज्य मुक्त विद्यालय) विंग बनाएगा. स्कूल शिक्षा बोर्ड एसओएस विंग बनाने की तैयारी में है जिसका मॉडल तैयार कर दिया गया है. अगले वर्ष एसओएस विद्यार्थी सिंगल सीरीज में एग्जाम देंगे.

हर रविवार को एसओएस विद्यार्थियों की अध्यापक राज्य मुक्त विद्यालय सेंटर में कक्षा लेंगे जिसके लिए बकायदा अध्यापकों को स्टडी मटेरियल भी उपलब्ध करवाया जाएगा. विद्यार्थियों को काऊंसलिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी.

वहीं, ऑन डिमांड भी पेपर लेने की सुविधा देने पर विचार हो रहा है. बोर्ड अधिकारियों की मानें तो जून में परीक्षा होगी. सितम्बर के बाद फिर मार्च में परीक्षा होगी. एसओएस (राज्य मुक्त विद्यालय) के विद्यार्थियों को 9 चांस होते हैं. बोर्ड की मानें एसओएस विद्यार्थी जल्द से जल्द लक्ष्य प्राप्त कर लें, इसको देखते हुए प्रयास किए जा रहे हैं.

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी

प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड अध्यक्ष डॉ. सुरेश कुमार सोनी ने कहा कि एसओएस विंग बनाया जाएगा. वहीं एसओएस स्ट्डी सेंटर में विद्यार्थियों को मार्गदर्शन और काऊंसलिंग की सुविधा प्रदान की जाएगी. अगले वर्ष एसओएस के विद्यार्थी केवल सिंगल सीरीज में ही इग्जाम देंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details