हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

आधी रात घर पर गिरा भारी भरकम पेड़, मकान क्षतिग्रस्त - ग्राम पंचायत धनोट के नम्बर 3

विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनोट के वार्ड नम्बर-3 में बीती रात भारी बारिश और तूफान के चलते मकान पर भारी भरकम पेड़ गया. मकान मालिक को इस घटना में डेढ़ लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. गनीमत रही कि किसी के जानी का नुकसान नहीं हुआ है.

jwalamukhi
फोटो

By

Published : Jun 12, 2021, 8:00 PM IST

Updated : Jun 19, 2021, 9:12 PM IST

ज्वालामुखी: विधानसभा क्षेत्र ज्वालामुखी के अंतर्गत ग्राम पंचायत धनोट के वार्ड नम्बर-3 में बीती रात भारी बारिश और तूफान के चलते मकान पर भारी भरकम पेड़ गया. पेड़ गिरने से देसराज का रिहायशी मकान क्षतिग्रस्त हो गया.

आधी रात मकान पर गिरा पेड़

जानकारी के अनुसार मकान मालिक को इस घटना में डेढ़ लाख रुपये का नुकसान होने का अनुमान है. गनीमत रही कि किसी के जानी का नुकसान नहीं हुआ है. हालांकि मकान को काफी नुकसान पहुंचा है. बता दें कि इन दिनों प्रदेश में आंधी-तूफान के चलते कई क्षेत्रों में मकानों को भारी नुकसान पहुंचा. इसके साथ ही बागवानों को भी भारी क्षति पहुंची है.

मुआवजे के लिए सरकार से गुहार

वहीं, देसराज ने सरकार से मांग की है कि मकान के लिए उचित मुआवजा दिया जाए, क्योंकि वह मकान की मरम्मत करवाने में सक्षम नहीं हैं. वहीं धनोट पंचायत के उपप्रधान विजय कुमार ने बताया कि देसराज के मकान को काफी नुकसान पहुंचा है और सरकार से मांग की जाती है कि देसराज को उचित मुआवजा दिया जाए.

ये भी पढे़ं- हमीरपुर: कमरे में सो रहा था परिवार, रात को घर में निकल गया अजगर

Last Updated : Jun 19, 2021, 9:12 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details