पालमपुर:होल्टा कैंट पालमपुर स्थित कैंटीन को भूतपूर्व सैनिकों एवं उनके परिवार की जरूरतों को पूरा करने के लिए कुछ जरूरी नियमों के साथ सोमवार से शुरू किया गया है. यह जानकारी कैंटीन की प्रबंधन कमेटी ने दी. उन्होंने बताया कि यह कैंटीन एक बड़े क्षेत्र को सुविधा प्रदान करती है.
कोरोना महामारी और सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देशों को देखते हुए प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि भूतपूर्व सैनिकों के लिए कैंटीन को सप्ताह में चार दिन सोमवार, मंगलवार, बुधवार और गुरुवार को खोला जाएगा. एक दिन में केवल 240 भूतपूर्व सैनिकों को प्रवेश दिया जाएगा. होल्टा कैंट के अंदर रहने वाले सैनिकों और उनके परिवार के सदस्यों के लिए कैंटीन रविवार को खोली जाएगी.
शुक्रवार को कैंटीन को सेनिटाइज किया जाएगा और शनिवार को अवकाश रहेगा. सभी भूतपूर्व सैनिक को ऑनलाइन बुकिंग करवानी होगी. इस लिंक computechservice.in/token पर ऑनलाइल बुकिंग होगी. उसमें अपनी कैटेगरी OFFICER, JCO, OR को सिलेक्ट करना है. इसके बाद कैंटीन आने की तारीख और समय को सिलेक्ट करना है. इसके बाद मोबाइल पर एक टोकन नंबर मिलेगा.