हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

CAA के समर्थन में हिंदू संगठन ने निकाली रैली, विरोधियों पर साधा निशाना - हिन्दू संगठनों ने रैली निकाली

नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में जसूर में हिन्दू संगठनों ने रैली निकाली. रैली की अगुवाई कर रहे विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नीरज धनोरिया कहा कि इस विधेयक से देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत होगी.

rally in support of CAA
CAA के समर्थन में हिंदू संगठन ने निकाली रैली.

By

Published : Dec 22, 2019, 10:29 PM IST

कांगड़ा: जिला कांगड़ा के जसूर में नागरिक संशोधन बिल के समर्थन में विश्व हिंदू परिषद व हिन्दू संगठनों ने रैली निकाली. विश्व हिंदू परिषद के प्रांत संगठन मंत्री नीरज धनोरिया की अगुवाई में रैली जसूर बाजार से मुख्य चौक तक निकाली गई.

नीरज धनोरिया ने कहा कि अनुच्छेद 370, राम जन्म भूमि और ट्रिपल तलाक जैसे जटिल मुद्दों को सुलझाने के बाद नागरिक संशोधन एक्ट लागू हुआ है. इससे देश की आंतरिक सुरक्षा मजबूत होगी. उन्होंने कहा कि इस देश में कुछ ऐसे विदेशी लोग हैं जो यहां रहकर देश कमजोर करने की कोशिश में है और यहां की सूचनाओं को दूसरे देशों में पहुंचाते हैं.

वीडियो रिपओर्ट.

धनोरिया ने कहा कि ऐसे लोग देश के लिए खतरा है और इस एक्ट के लागू होने बाद भी वैसे लोग घुसपैठियों की तरह यहां कुंडली मारकर बैठे हैं. उन्होंने कहा कि उन लोगों को यहां से बाहर का रास्ता देखना होगा.

ये भी पढ़ें: नूरपुर में नशे के काले कारोबार पर शिकंजा, नशीले कैप्शूल समेत एक शख्स गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details