हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

शीत सत्र: मंडी एयरपोर्ट के रास्ते में नहीं कोई बाधा, दो सप्ताह में होगा एग्रीमेंट - ओएलएस सर्वे

सीएम ने कहा कि मंडी में एयरपोर्ट निर्माण के लिए सर्वे भी हुआ है. उन्होंने बताया कि ओएलएस सर्वे में देखा जाता है कि एयरपोर्ट बनने की संभावना है या नहीं, ये सारी प्रक्रिया मंडी में एयरपोर्ट निर्माण के सर्वे के दौरान  हुई है.

Himachal Winter session Fourth Day
हिमाचल शीतकालीन सत्र

By

Published : Dec 12, 2019, 10:53 PM IST

धर्मशाला: हिमाचल शीतकालीन सत्र के चौथे दिन मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि धर्मशाला के विकास के लिए इन्वेस्टर्स मीट में बहुत अच्छे रुझान आए हैं. उन्होंने कहा कि देवभूमि हिमाचल सांस्कृतिक दृष्टि से अलग पहचान रखता है. सीएम सदन में मुख्य सचेतक नरेंद्र बरागटा द्वारा पर्यटन पर लाए गए संकल्प पर हुई चर्चा के जवाब में बोल रहे थे.

सीएम ने कहा कि मंडी में एयरपोर्ट निर्माण के लिए सर्वे भी हुआ है. उन्होंने बताया कि ओएलएस सर्वे में देखा जाता है कि एयरपोर्ट बनने की संभावना है या नहीं, ये सारी प्रक्रिया मंडी में एयरपोर्ट निर्माण के सर्वे के दौरान हुई है. सीएम ने कहा कि केंद्र सरकार ने एयरपोर्ट बनाने में मदद की बात स्वीकार ली है.

वीडियो.

बता दें कि मंडी एयरपोर्ट का एक दो माह में एग्रीमेंट हो जाएगा वहीं, रोहतांग टनल का उद्घाटन भी मई में करवाने के प्रयास किए जा रहे हैं. सीएम ने कहा कि शिमला से चंडीगढ़ मार्ग एक माह में पूरा हो जाएगा. पर्यटन नीति में 50 करोड़ का बजट प्रावधान रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details