धर्मशाला:हिमाचलप्रदेश की दूसरी राजधानी धर्मशाला के तपोवन में स्थित विधानसभा भवन में 19 से 23 दिसंबर को होने जा रहे शीतकालीन सत्र के लिए तैयारियां युद्ध स्तर पर की जा रही है. विधानसभा परिसर में रखरखाव तथा रंग रोगन का कार्य तेजी से किया जा रहा है. साथ ही धर्मशाला से तपोवन और कांगड़ा से तपोवन की ओर जाने वाले मार्गों को दुरुस्त किया जा रहा है. सत्र के दौरान कानून-व्यवस्था के साथ-साथ ट्रैफिक व्यवस्था को भी सुचारू रूप से बनाए रखने के लिए सारे प्रबंध किए जा रहे हैं.
सत्र में भाग लेने आने वाले अतिथियों के ठहरने और खाने इत्यादि की भी उचित व्यवस्था की जाएगी. शीतकालीन सत्र को लेकर सरकारी गेस्ट हाउस को भी चमकाने का कार्य चला हुआ है, इसके साथ ही रहने के लिए निजी होटलों के कमरों को भी बुक किया जाएगा. विधानसभा परिसर और इसके आसपास पार्किंग इत्यादि के बारे में भी विस्तार से योजना बनाई गई है, जिला प्रशासन ने विधानसभा सत्र के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग को विधानसभा परिसर, जोनल अस्पताल धर्मशाला और टांडा मेडिकल कालेज में विशेष इंतजाम रखने के भी निर्देश दिए गए हैं.