हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

जम्मू कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ में कांगड़ा का जवान शहीद, मरहूं गांव में छाया मातम, CM ने जताय दुख - आतंकी मुठभेड़

जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले में आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ में हिमचाल के कांगड़ा जिले के सुलह विधानसभा क्षेत्र के सेना जवान अरविंद कुमार शहीद हो गए. बेटे की शहादत की खबर पता लगते ही शहीद के पैतृक गांव में मातम छा गया है. (Arvind Kumar martyred in terrorist encounter)

Himachal Kangra soldier martyred in encounter
जम्मू कश्मीर के राजौरी में मुठभेड़ में कांगड़ा का जवान शहीद

By

Published : May 5, 2023, 10:18 PM IST

Updated : May 6, 2023, 8:47 AM IST

पालमपुर:जम्मू-कश्मीर के राजौरी में शुक्रवार तड़के से आतंकवादियों और सेना के जवानों के बीच मुठभेड़ में हिमचाल प्रदेश के कांगड़ा जिले सुलह विधानसभा क्षेत्र के रहने वाले सेना के जवान अरविंद कुमार शहीद हो गए. आतंकियों से साथ इस मुठभेड़ में पांच जवान शहीद हो गए हैं. जबकि एक अधिकारी सहित चार अन्य जवान घायल हैं.

जम्मू कश्मीर के राजौरी में आतंकी मुठभेड़ में कांगड़ा के सुलह विधानसभा क्षेत्र के तहत आने वाले मरूंह गांव के जावन अरविंद कुमार भी शहीद हुए हैं. मिलिट्री कमांड हेडक्वार्टर से इसकी जानकारी मिलने पर स्थानीय प्रशासन अरविंद कुमार के घर का पता जानने के लिए धीरा के लिए रवाना हो गया है. अब सुलह के मरूंह में जाकर स्थानीय प्रशासन की ओर से जानकारी जुटाई जाएगी. कांगड़ा जिले के उपायुक्त डॉ. निपुण जिंदल ने इसकी पुष्टि की है.

जानकारी के अनुसार शहीद अरविंद कुमार 32 वर्ष के थे. उनकी पत्नी का नाम बिंदु देवी है. अरविंद कुमार अपने पीछे माता-पिता, पत्नी और 2 बेटियों को छोड़ गए हैं. अरविंद कुमार की शादी पांच साल पहले हुई थी. उनकी दो बेटियों में से बड़ी बेटी की उम्र 4 वर्ष और छोटी बेटी की उम्र 2 वर्ष है. शहीद अरविंद कुमार का एक बड़ा भाई और एक बहन भी है. अरविंद कुमार साल 2012 में सेना में भर्ती हुए थे.

अरविंद कुमार का पार्थिव शरीर शनिवार को उनके पैतृक गांव वापस लाया जाएगा. वहीं, हिमाचल के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने अरविंद कुमार के बलिदान पर दु:ख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिजनों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है. उन्होंने राजौरी में आतंकवादियों से मुठभेड़ में बलिदान हुए सेना के सभी जवानों के बलिदान पर दुख प्रकट करते हुए कहा कि देश उनके सर्वोच्च बलिदान को हमेशा याद रखेगा.

ये भी पढ़ें:JK Rajouri Encounter: आतंकी मुठभेड़ में हिमाचल का सपूत प्रमोद नेगी शहीद, पूरे गांव में पसरा मातम, CM ने दी श्रद्धांजलि

Last Updated : May 6, 2023, 8:47 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details