धर्मशाला:शुक्रवार को भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने भाजपा कार्यसमिति की बैठक को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आज के समय में की सबसे बड़ी मांग है. कोई भी नेता अगर राजनीति करना चाहता है, तो उसको सोशल मीडिया पर सक्रिय होना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: खतरे की घंटी: दूषित होने लगी पहाड़ों की आबोहवा, बढ़ने लगा प्रदूषण का स्तर
टंडन ने भाजपा कार्यसमिति के सदस्यों को सोशल मीडिया की जानकारी देते हुए कहा कि इससे नए रास्ते खुले हैं. आने वाले 2022 के विधानसभा चुनावों के लिए सोशल मीडिया का मिशन रिपीट में बहुत महत्वपूर्ण रोल रहेगा.
सोशल मीडिया पर अब नेता होंगे सक्रिय
संजय टंडन ने कहा कि सभी भाजपा नेता अपना-अपना सोशल मीडिया पर अकाउंट खोलकर सक्रीयता से काम करते रहें. भाजपा सह प्रभारी ने विधायकों, 2017 विधानसभा चुनाव के प्रत्याशी, मंत्रिमंडल, भाजपा प्रदेश पदाधिकारियों को सोशल मीडिया के बारे में जागरूक किया. उन्होंने बताया कि कैसे अच्छे कार्य हो सकते हैं, फॉलोवर को कैसे बढ़ाया जा सकता है.
सोशल मीडिया के बारे में पार्टी पदाधिकारियों को बताया
भाजपा प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सोशल मीडिया पर सक्रियता के बारे में सभी प्रदेश पदाधिकारियों को विस्तृत जानकारी दी. नमो ऐप का उपयोग भी बताया गया. उन्होंने बताया प्रदेश में मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर और प्रदेश अध्यक्ष सुरेश कश्यप भी सोशल मीडिया पर अच्छा कार्य कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि समय-समय पर सोशल मीडिया की समीक्षा बैठक प्रदेश में होगी.
ये भी पढ़ें:बंगाल को 'सोनार बांग्ला' बनाना बीजेपी का लक्ष्य, ममता सरकार का जाना तयः जेपी नड्डा