धर्मशाला:हिमाचल प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप सिंह पठानिया ने कहा कि तपोवन में शीतकालीन सत्र के दौरान सुरक्षा में किसी भी तरह की कोताही नहीं बरती जाएगी. उन्होंने कहा सीसीटीवी और ड्रोन कैमरों से तपोवन में निगरानी सुनिश्चित की जाएगी. सत्र के दौरान तपोवन विधानसभा भवन और परिसर की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए दिशा निर्देश जारी कर दिए गए हैं. सुरक्षा पूर्व की भांति चाक चैबंद रहेगी. हिमाचल सरकार और विधानसभा सचिवालय के अधिकारियों-कर्मचारियों को जारी किए गए शासकीय पास प्रमुखता से प्रदर्शित करने होंगे. ताकि सुरक्षा कर्मियों को फ्रिस्किंग की कम से कम आवश्यकता रहे.
सोमवार को तपोवन विधानसभा भवन में कुलदीप सिंह पठानिया ने प्रेस को संबोधित किया. उन्होंने कहा हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का चतुर्थ सत्र 19 दिसंबर से 23 दिसंबर 2023 तक आयोजित किया जाएगा. 19 दिसंबर को मंगलवार के दिन सुबह 11 बजे सत्र का शुभारंभ होगा. इस सत्र में कुल 5 बैठकें होगी और 23 दिसंबर को शनिवार के दिन भी बैठक आयोजित की जाएगी. 21 दिसंबर 2023 का दिन गैर सरकारी सदस्य कार्य दिवस के लिए निर्धारित किया गया है.