हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

टोकरियों में गोबर लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायक, सुक्खू सरकार से पूछा- आखिर कब खरीदोगे गोबर?

BJP Protest on Congress Guarantees: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन आज भाजपा विधायक टोकरियों में गोबर लेकर विधानसभा पहुंचे और कांग्रेस गारंटियों के खिलाफ प्रदर्शन किया. भाजपा विधायकों ने सुखविंदर सरकार को गोबर खरीद गारंटी की याद दिलाई और पशुपालकों से गोबर खरीद की मांग की.

BJP Protest on Congress Guarantees
BJP Protest on Congress Guarantees

By ETV Bharat Himachal Pradesh Team

Published : Dec 20, 2023, 12:20 PM IST

Updated : Dec 20, 2023, 3:43 PM IST

टोकरियों में गोबर लेकर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन

धर्मशाला: हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र का आज दूसरा दिन है. इस दौरान विपक्ष का सरकार पर वार जारी है. कांग्रेस द्वारा विधानसभा चुनावों के दौरान दी गई गारंटियों को लेकर विपक्षी दल भाजपा लगातार हमलावर है. आज शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन भाजपा विधायक टोकरियों में गोबर लेकर पहुंचे और विधानसभा के बाहर प्रदर्शन कर कांग्रेस सरकार को उनकी गारंटियों की याद दिलाई. भाजपा विधायकों ने कांग्रेस सरकार को 2 रुपए में गोबर खरीदने की गारंटी याद दिलाते हुए, जल्द से जल्द पशुपालकों से गोबर खरीदने की मांग की.

कांग्रेस गारंटियों के खिलाफ विधानसभा के बाहर भाजपा विधायकों का प्रदर्शन

गोबर खरीद गारंटी पर भाजपा का वार:गौरतलब है कि हिमाचल विधानसभा शीतकालीन सत्र के पहले दिन भी कांग्रेस की गारंटियों को लेकर भाजपा विधायकों ने प्रदर्शन किया था. जयराम ठाकुर ने कहा कि कांग्रेस ने 2 रुपए किलो गोबर खरीद की गारंटी दी थी. सरकार बने एक साल पूरा हो गया, लेकिन अभी तक पशुपालकों से गोबर नहीं खरीदा गया है. अब लोकसभा चुनाव नजदीक आ रहे हैं, तो कांग्रेस सरकार गोबर खरीदने की बात कर रही है.

कांग्रेस सरकार को भाजपा विधायकों ने दिलाई गोबर खरीद गारंटी की याद

कांग्रेस ने विधानसभा चुनाव के दौरान प्रदेश की जनता को झूठी गरंटिया दी हैं. 1 साल पूरा हो गया और अभी तक कांग्रेस ने कोई भी गारंटी पूरी नहीं की है और अब ये गारंटियां उनके गले पड़ गई हैं. उन्होंने कहा कि इन गारंटियों को न तो जनता को भूलने देंगे और ना ही कांग्रेस के नेताओं को भूलने देंगे. भाजपा समय-समय पर कांग्रेस सरकार को इन गारंटियों की याद दिलाती रहेगी. - जयराम ठाकुर, नेता प्रतिपक्ष

टोकरियों में गोबर लेकर विधानसभा पहुंचे भाजपा विधायकों ने किया प्रदर्शन

'कांग्रेस विश्वास योग्य नहीं': नेता प्रतिपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कांग्रेस सरकार में 13 सौ करोड़ का गोबर घोटाला हुआ है. जिसके बाद जनता ने उन्हें सत्ता से बाहर का रास्ता दिखा दिया है. हिमाचल में भी कांग्रेस ने झूठी गरंटियां देकर सत्ता हासिल की है. कांग्रेस विश्वास के योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि प्रदेश के पशुपालक गोबर लेकर बैठे हैं और एक साल बीत गया है. अब तो गोबर भी सुख गया है. कांग्रेस सरकार को गोबर खरीदने की गारंटी की याद दिलाने के लिए ही आज टोकरी में गोबर लेकर पहुंचे हैं, ताकि सरकार को जनता को दी गारंटियां याद रहें.

ये भी पढ़ें:शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले बीजेपी ने खोला मोर्चा, गले में पोस्टर टांगकर सरकार से पूछा- कब पूरी होंगी गारंटियां ?

Last Updated : Dec 20, 2023, 3:43 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details