कांगड़ा: हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य संस्थानों में प्रत्येक तरह की स्वास्थ्य सुविधाओं को मुहैया करवाने के लिए सरकार चरणबद्ध तरीके से काम करेगी. प्रदेश में स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और नागरिकों को सुलभ और अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए बजट में 3 हजार 139 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है. यह बात स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने जिला कांगड़ा के सिविल अस्पताल देहरा में दौरे के दौरान कही. स्वास्थ्य मंत्री ने देहरा अस्पताल का निरीक्षण कर यहां की व्यवस्थाओं का जायजा लिया.
स्वास्थ्य मंत्री ने किया देहरा अस्पताल का दौरा:स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने इस मौके पर उपचाराधीन मरीजों से बातचीत कर उनका कुशलक्षेम जाना. मंत्री ने सिविल अस्पताल देहरा में मरीजों को सभी जरूरी सुविधाएं मुहैया करवाने के निर्देश जारी किए हैं. स्वास्थ्य मंत्री ने अस्पताल प्रशासन को निर्देश दिए हैं कि मरीजों को पेश आ रही सभी प्रकार की समस्याओं का जल्द समाधान किया. मंत्री ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में लोगों को बेहतर और अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रदेश की कांग्रेस सरकार वचनबद्ध है.