कांगड़ा :पालमपुर कोरोना की मौजूदा स्थिति पर सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की जानकारी देते एसडीएम पालमपुर धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि कोविड-19 के केसों में बढ़ोतरी हो रही है, जिसके मद्देनजर हिमाचल प्रदेश सरकार ने दिशा-निर्देश जारी किए हैं.
सरकार की ओर से जारी दिशा-निर्देश के अनुसार प्रदेश में आज यानी 23 मार्च के बाद किसी भी मेले का आयोजन नहीं होगा. वहीं, पालमपुर क्षेत्र में और इसके साथ लगते क्षेत्रों में बहुत सारे मेलों का आयोजन होता है. एसडीएम धर्मेश रामोत्रा ने सभी से अपील कि इस बार होली का उत्सव अपने ही घर में अपने साथियों के साथ मनाएं और भीड़ ज्यादा ना करें ओर इसे मेले का रूप देने का बिल्कुल भी प्रयास ना करें.