पालमपुर: नगर निगम चुनाव 7 तारीख को होने हैं. इसके लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस और बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा है कि जनता से टैक्स नहीं वसूला जाएगा.
जनता को टैक्स मुक्त करने पर कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ी जंग
एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि 5 साल तक पालमपुर की जनता टैक्स मुक्त रहेगी. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने इसका जवाब देते हुए अपने घोषणा पत्र में कहा है कि पालमपुर की जनता से 10 साल तक टैक्स नहीं लिया जाएगा. निर्दलीय प्रत्याशी कह रहे हैं कि दिव्य पर्यटन की दृष्टि से पालमपुर को सुधीर बनाएंगे ताकि यहां पर लोगों को रोजगार मिल सके और पर्यटक भी यहां से खुश होकर जाएं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि आज तक सिर्फ दोनों पार्टियों ने जनता को लुभाने का प्रयास किया है और जनता के हक में काम नहीं कर पाए हैं.
हिमाचल में लागू करेंगे केजरी का दिल्ली मॉडल- आम आदमी पार्टी
आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी सेशपाल सकलानी का कहना है कि हम केजरीवाल सरकार का दिल्ली मॉडल हिमाचल में उतार कर जनता को राहत देंगे. जनता जिन सुविधाओं से वंचित रहती है वह सभी सुविधाएं आम आदमी पार्टी मुहैया करवाएगी.
पालमपुर को सीएम जयराम ठाकुर के फैसले ने बनाया नगर निगम- बीजेपी