हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निगम का संग्राम: वोटिंग से पहले पालमपुर से ग्राउंड रिपोर्ट, किसमें कितना है 'दम' - सीएम जयराम ठाकुर

7 अप्रैल को नगर निगम चुनाव होने हैं. इसी के मद्देनजर ईटीवी भारत की टीम ने पालमपुर में विभिन्न पार्टियों के पदाधिकारियों से चर्चा की. इस दौरान सभी पार्टियों के पदाधिकारी जनता को लुभाने के लिए तरह-तरह के दावे करते हुए नजर आए.

Ground report from Palampur before voting in municipal corporation election
फोटो.

By

Published : Apr 5, 2021, 1:00 PM IST

Updated : Apr 5, 2021, 1:47 PM IST

पालमपुर: नगर निगम चुनाव 7 तारीख को होने हैं. इसके लिए बीजेपी, कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस और बीजेपी ने अपने चुनावी घोषणा पत्र में कहा है कि जनता से टैक्स नहीं वसूला जाएगा.

जनता को टैक्स मुक्त करने पर कांग्रेस और बीजेपी में छिड़ी जंग

एक तरफ भारतीय जनता पार्टी ने कहा है कि 5 साल तक पालमपुर की जनता टैक्स मुक्त रहेगी. वहीं, कांग्रेस पार्टी ने इसका जवाब देते हुए अपने घोषणा पत्र में कहा है कि पालमपुर की जनता से 10 साल तक टैक्स नहीं लिया जाएगा. निर्दलीय प्रत्याशी कह रहे हैं कि दिव्य पर्यटन की दृष्टि से पालमपुर को सुधीर बनाएंगे ताकि यहां पर लोगों को रोजगार मिल सके और पर्यटक भी यहां से खुश होकर जाएं. आम आदमी पार्टी का कहना है कि आज तक सिर्फ दोनों पार्टियों ने जनता को लुभाने का प्रयास किया है और जनता के हक में काम नहीं कर पाए हैं.

वीडियो रिपोर्ट.

हिमाचल में लागू करेंगे केजरी का दिल्ली मॉडल- आम आदमी पार्टी

आम आदमी पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी सेशपाल सकलानी का कहना है कि हम केजरीवाल सरकार का दिल्ली मॉडल हिमाचल में उतार कर जनता को राहत देंगे. जनता जिन सुविधाओं से वंचित रहती है वह सभी सुविधाएं आम आदमी पार्टी मुहैया करवाएगी.

पालमपुर को सीएम जयराम ठाकुर के फैसले ने बनाया नगर निगम- बीजेपी

भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता उमेश दत्त का कहना है कि कांग्रेस ने काफी लंबे समय तक पालमपुर में राज किया और वह पालमपुर को नगर निगम नहीं बना पाई. अगर नगर निगम का तोहफा पालमपुर को दिया है तो वह मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने दिया. भारतीय जनता पार्टी का आरोप है कि पालमपुर में परिवारवाद के चलते कांग्रेस किसी और को आगे नहीं कर रही है.

पहले बीजेपी में खत्म हो परिवारवाद, फिर कांग्रेस में होगा खत्म- कांग्रेस

कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय संयुक्त सचिव गोकुल बुटेल ने इस बात का जवाब देते हुए कहा कि परिवारवाद कांग्रेस पार्टी में ही नहीं बल्कि भारतीय जनता पार्टी में भी है. पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल और उनके बेटे अनुराग ठाकुर का उदाहरण देते हुए कांग्रेस ने कहा कि अगर भारतीय जनता पार्टी से परिवारवाद खत्म होगा तो कांग्रेस पार्टी में भी परिवारवाद खत्म किया जाएगा.

न कांग्रेस और न ही बीजेपी करवा पाई पालमपुर में विकास- निर्दलीय उम्मीदवार

निर्दलीय प्रत्याशी संजीव सोनी का कहना है दोनों ही पार्टियां विकास का दावा करती हैं लेकिन वह विकास है कहां. भले ही दोनों पार्टियों सत्ता में रही लेकिन विकास नहीं करवा पाई हैं.

ये भी पढ़ें:डलहौजी में कोरोना विस्फोट, निजी स्कूल के 122 छात्र निकले पॉजिटिव

Last Updated : Apr 5, 2021, 1:47 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details