धर्मशाला: हिमाचल प्रदेश कौशल विकास निगम की ओर से प्रदेश भर के विभिन्न महाविद्यालयों में ग्रेजुएट ऐड ऑन कोर्सेज शुरू किए जा रहे हैं. प्रदेश कौशल विकास निगम के जिला समन्वयक सुधीर भाटिया ने इस बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया कि प्रदेश भर के चौदह डिग्री राजकीय महाविद्यालयों में अंतिम बरस के विद्यार्थियों को पांच विभिन्न सेक्टरों में प्रशिक्षण दिया जाएगा.
छात्रों के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू
कांगड़ा जिला के छह महाविद्यालयों में पढ़ रहे अंतिम बरस के छात्रों के लिए यह अल्प अवधि के प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किए जा रहे हैं. इसी कड़ी के तरह मंगलवार को नगरोटा बगवां महाविद्यालय में छात्रों की काउंसलिंग का आयोजन किया गया. जिला समन्वयक सुधीर भाटिया ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को सरकार की ओर से इन प्रशिक्षण कार्यक्रमों को शुरू किए जाने की मंशा और इन कार्यक्रमों से होने वाले लाभों के बारे विस्तार से बताया. नगरोटा बगवां महाविद्यालय में बीएफएसआई (बैंकिंग वित्त सुरक्षा और बीमा) और मीडिया एवं एंटरटेनमेंट क्षेत्र में दो जॉब रोल शुरू किए गए हैं. इन पाठयक्रमों में बीए, बीएससी, बीकॉम फाइनल वर्ष के विद्यार्थी दाखिला ले सकते हैं.