नूरपुरःगैरी ट्रस्ट टीम जसूर ने स्थानीय प्रशासन को 120 जरूरतमंद परिवारों के लिए जसूर में राशन सामग्री प्रदान की. गैरी ट्रस्ट के पदाधिकारी अंकित वर्मा ने बताया कि राजस्व विभाग के पटवारी की बनाई गई सूची के अनुसार एसडीएम की अध्यक्षता में प्रशासन को राशन सामग्री सौंपी गई है.
गैरी ट्रस्ट पहले लॉकडाउन से ही काम कर रहा है और लगभग अभी तक 400 जरूरत मंद परिवारों को राशन सामग्री प्रदान की है. जल्द ही अगले 100 परिवारों को राशन देने की तैयारी कर रहे हैं.