हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ाः कोविड प्रोटोकॉल के तहत किया 11 कोरोना मरीजों का अंतिम संस्कार, मौके पर प्रशासन भी रहा मौजूद - kangra latest news

कांगड़ा में 11 कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार प्रशासन की देखरेख और कोविड प्रोटोकॉल के साथ किया गया. उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड महामारी से निपटने के लिए सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क व सजग है. लोगों को किसी भी तरह के घबराने की आवश्यकता नहीं है.

kng
फोटो

By

Published : May 14, 2021, 10:54 PM IST

धर्मशाला: जिला में कोरोना संक्रमितों के निधन पर अंतिम संस्कार प्रशासन की देखरेख में सुनिश्चित किया जा रहा है इस बाबत उपायुक्त राकेश प्रजापति की ओर से कांगड़ा जिला के सभी उपमंडलाधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं. शुक्रवार को कांगड़ा जिला में 11 कोरोना संक्रमितों का अंतिम संस्कार प्रशासन की देखरेख और कोविड प्रोटोकॉल के साथ किया गया.

इन जगहों पर अधिकारियों ने करवाया अंतिम संस्कार

कांगड़ा उपमंडल के राजल में कोरोना संक्रमित महिला के अंतिम संस्कार एसडीएम अभिषेक वर्मा और तहसीलदार की मौजूदगी में हुआ. इसी तरह से उपमंडल ज्वालामुखी के लगड़ू में नायब तहसीलदार अनिल शर्मा और देहरा उपमंडल के डाडासीबा में प्रशासन की ओर से नायब तहसीलदार अभिराय सिंह ठाकुर की देखरेख में हुआ. नगरोटा उपमंडल के कबाड़ी में कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार तहसीलदार कुलताज सिंह ठाकुर की देखरेख में किया गया.

उपमंडल धीरा के गरथू में उपमंडलाधिकारी विकास जम्बाल और तहसीलदार की मौजूदगी में किया गया. इसी तरह से धर्मशाला खन्यारा रोड के नजदीक नगर निगम के महापौर और प्रशासन की मौजूदगी में किया गया. साथ मेंमोहली में भी पूरे कोविड प्रोटोकॉल के साथ अंतिम संस्कार की रस्म निभाई गई.

उपमंडल इंदौरा के छन्नी गांव की कोरोना संक्रमित महिला का शव पठानकोट से एंबुलेंस के माध्यम से छन्नी पहुंचाया गया तथा यहां पर अंतिम संस्कार नायब तहसीलदार मदन लाल की देखरेख में हुआ. शाहपुर उपमंडल के झरेर में एसडीएम मुरारी लाल की देखरेख में अंतिम संस्कार किया गया. बैजनाथ के धानग में तहसीलदार पवन ठाकुर की देखरेख में अंतिम संस्कार करवाया गया. इसी तरह से बैजनाथ के मझेरना के कोरोना संक्रमित का अंतिम संस्कार में तहसीलदार पवन ठाकुर उपस्थित रहे.

कोविड महामारी से निपटने के लिए सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क

उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि कोविड महामारी से निपटने के लिए सरकार और जिला प्रशासन पूरी तरह से सतर्क व सजग है. लोगों को किसी भी तरह से घबराने की आवश्यकता नहीं है. उन्होंने कहा कि कोविड संक्रमितों के बेहतर उपचार सुविधा की व्यवस्था की जा रही है और होम ओसोलेशन में रह रहे लोगों से नियमित तौर पर आशा वर्कर्स को संपर्क करने के लिए कहा गया है.

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमित के निधन पर भी अंतिम संस्कार के लिए प्रशासन की देखरेख में पूरे प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित की जा रही है और किसी भी स्तर पर भ्रांतियों से दूर रहें और किसी भी तरह की समस्या होने पर स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन के साथ संपर्क करें. उन्होंने कहा कि जिला तथा उमपंडल स्तर पर भी कोविड को लेकर कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं.

यह भी पढ़ें :-कर्फ्यू में ढील के बावजूद खाली पड़ा इंडियन कॉफी हाउस, कर्मचारियों को 11 महीने से नहीं मिल रहा वेतन

ABOUT THE AUTHOR

...view details