पालमपुर:सीएसआईआर-आईएचबीटी, हिमालय जैवसंपदा प्रोद्योगिकी संस्थान पालमपुर के शोध छात्रों ने शिक्षक दिवस पर एमएस-टीम के माध्यम से कोविड-19 विषय पर चतुर्थ छात्र संगोष्ठी श्रृंखला-2020 का आयोजन किया. इस कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि महानिदेशक सीएसआईआर नई दिल्ली डॉ. शेखर सी मांडे ने शिरकत की.
युवाओं की भविष्य की समस्याओं पर सोच और विज्ञान के माध्यम से समाधान की पहल पर हर्ष व्यक्त किया. उन्होंने शिक्षक दिवस के अवसर संगोष्ठी श्रृंखला आयोजन के लिए शोध छात्रों को बधाई भी दी. संगोष्ठी के मुख्य वक्ता ऐमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. आरके कोहली ने अपने संभाषण में उपलब्ध संसाधनों का उपयोग करने के लिए शोधकर्ताओं को प्रोत्साहित किया.
आरके कोहली ने अपने समय के शोध की सीमाओं का उल्लेख करते हुए वर्तमान समय के शोध की असीम संभावनाओं का अधिकाधिक उपयोग करते हुए समाज की भलाई के लिए नए आयाम स्थापित करने की दिशा में स्कॉलरर्ज से आगे आकर शोध को नई धार देने पर बल दिया.