हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

निर्माण से पहले फोरलेन पर विवाद, लोगों ने शुरू किया आमरण अनशन - फोरलेन लोक बॉडी अनशन कांगड़ा

पठानकोट मंडी फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गया है. लोगों ने फोरलेन लोक बॉडी पठाकोट-मंडी एनएच फोरम बनाकर फोरलेन की स्थिति स्पष्ट करने को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है.

Fourlane public body on hunger strike

By

Published : Nov 2, 2019, 11:38 AM IST

कांगड़ा: पठानकोट-मंडी फोरलेन का निर्माण कार्य शुरू होने से पहले ही विवादों में घिर गया है. लोगों ने फोरलेन लोक बॉडी पठाकोट-मंडी एनएच फोरम बनाकर फोरलेन की स्थिति स्पष्ट करने को लेकर आमरण अनशन शुरू कर दिया है. नूरपुर के चौगान मैदान में कई लोग आमरण अनशन पर बैठे हैं.

फोरलेन लोक बॉडी पठानकोट-मंडी एनएच के अध्यक्ष राजेश पठानिया ने कहा कि सरकार पिछले 3 साल से फोरलेन प्रभावितों से मजाक कर रही है. उन्होंने कहा कि लोग फोरलेन निर्माण के विरोध में नहीं है, लेकिन सरकार की कार्यप्रणाली से असमंजस की स्थिति बनी है. केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने फोरलेन का शिलान्यास किया था. इसके लिए प्रशासन ने जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू कर दी थी, लेकिन अचानक जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया रोक दी गई है. सरकार अभी तक यह स्पष्ट नहीं कर सकी है कि फोरलेन का निर्माण होगा भी या नहीं.

राजेश पठानिया ने कहा कि प्रशासन के माध्यम से सरकार को कई ज्ञापन भेजे गए, लेकिन कोई जवाब नहीं मिला है. उन्होंने कहा कि 3 साल से जमीन अधिग्रहण को लेकर लोग परेशान हैं. सरकार अभी तक प्रभावित लोगों को यह नहीं बता सकी है कि फोरलेन निर्माण होगा या नहीं.

लोगों का कहना है कि जब तक सरकार इस मामले में स्थिति साफ नहीं करती तब तक यह लोग आमरण अनशन बैठे रहेंगे. उन्होंने बताया कि आज अनशन का पांचवा दिन है, लेकिन अभी तक कोई अधिकारी इनके पास नहीं आया है.

वीडियो

ये भी पढ़ें: इन्वेस्टर्स मीट: पीएम के लिए लगाए जाएंगे वेलकम गेट, शहर की दीवारों पर की जा रही आकर्षक पेंटिंग

ABOUT THE AUTHOR

...view details