हिमाचल प्रदेश

himachal pradesh

ETV Bharat / state

कांगड़ा के लिए राहत की खबर: 4 कोरोना मरीज हुए ठीक, एक्टिव केस की संख्या पहुंची 50 - कर्फ्यू

डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कांगड़ा के लिए शुक्रवार को राहत की खबर दी है. डीसी कांगड़ा ने बताया कि जिला के चार कोरोना पॉजिटिव मरीज ठीक हो गए हैं और जल्द ही इन्हें अस्पताल से घर भेज दिया जाएगा. वहीं, कांगड़ा में 50 एक्टिव केस हैं, जबकि 28 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं व एक की मौत भी हुई है.

dharmshala
धर्मशाला

By

Published : May 30, 2020, 8:41 PM IST

धर्मशाला: कांगड़ा में देर शाम एक राहत की खबर आई है. जिला में चार कोरोना मरीज ठीक हो चुके हैं और अब जल्द ही कोरोन मरीजों को अस्पताल से घर भेजा दिया जाएगा. जानकारी देते हुए डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में कोरोना पॉजिटिव के अब तक कुल 79 मामले सामने आ चुके हैं और इनमें से 50 एक्टिव केस हैं, जबकि 28 पॉजिटिव मरीज स्वस्थ हो चुके हैं व एक की मौत भी हुई है.

डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला में कर्फ्यू में ढील के समय कई दुकानों को खोलने के निर्देश भी दिए गए हैं, इसके साथ कांगड़ा जिला में घर से बाहर निकलने पर मास्क पहनना अनिवार्य किया गया है और मास्क ना पहनने वालों के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई अमल में लाई जाएगी. इस बाबत दुकानों पर भी नो मास्क नो एंट्री के बोर्ड लगाए जा रहे हैं. साथ ही होम क्वारंटाइन किए गए लोगों को घरों में ही रहने निर्देश दिए गए हैं. होम क्वारंटीन का उल्लंघन करने पर भी सजा का प्रावधान भी किया गया है.

डीसी कांगड़ा ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि घरों से बेवजह बाहर नहीं निकलें और लॉकडाउन का पूरी अनुपालना सुनिश्चित करें. डीसी राकेश प्रजापति ने कहा कि जिला के विभिन्न कंटेनमेंट जोन में आवश्यक वस्तुओं की होम डिलीवरी सुनिश्चित की जा रही है और इसके लिए संबंधित उपमंडलाधिकारियों को निर्देश दे दिए गए हैं.

होम डिलीवरी के दौरान भी कोविड-19 प्रोटोकॉल की अनुपालना सुनिश्चित की जाएगी, सभी को मास्क पहनाना जरूरी होगा. इसके साथ ही इन क्षेत्रों में रहने वाले सभी लोगों को आरोग्य सेतु ऐप डाउनलोड करना भी अनिवार्य किया गया है, जिससे आसपास के क्षेत्रों में कोरोना सक्रंमितों के बारे में जानकारी हासिल हो सके.

पढ़ें:किन्नौर के बागवान का कमाल, 15 सेब के पेड़ों से हर साल कमा रहा लाखों रुपये

ABOUT THE AUTHOR

...view details