नूरपुर: पूर्व विधायक अजय महाजन ने जनता की सेवा के लिए एंबुलेंस दी है. नूरपुर से पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि आज बड़ी खुशी का दिन है. हमने जो सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट बनाया है, उसमें लोगों की सेवा के लिए एक एंबुलेंस ली गई है. करीब डेढ़ माह पहले हमने लोगों की सेवा के लिए एंबुलेंस देने की बात कही थी. मगर एंबुलेंस की बुकिंग नहीं मिलने के चलते देरी हो गई.
कोरोना मरीजों को फ्री मिलेगी सेवा
अजय महाजन ने बताया कि कोरोना संक्रमितों के लिए एंबुलेंस सेवा बल्कुल फ्री रहेगी. अजय महाजन ने कहा कि दूसरे मरीजों को 'नो लॉस नो प्रॉफिट' में सेवा दी जाएंगी. सत महाजन चैरिटेबल ट्रस्ट ने कोरोना काल में संक्रमितों व परिजनों को घर-घर जाकर भोजन की सुविधा दी है.
पूर्व विधायक अजय महाजन ने कहा कि इस ट्रस्ट की ओर से कोरोना काल में करीब 7 हजार लोगों को भोजन पहुंचाया गया है. यह ट्रस्ट आगे भी लोगों की सेवा में करता रहेगा.
ये भी पढ़ें-किन्नौर: NH-5 की हालत खस्ता, वाहनों की आवाजाही में हो रही परेशानी